अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा एवं सनाढ्य समाज कोटा द्वारा होगा आयोजन
कोटा। अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा एवं सनाढ्य समाज कोटा महानगर द्वारा गुरु वशिष्ठ प्राकट्य महोत्सव का आयोजन 28 अगस्त को शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल सभागार श्रीनाथपुरम पर आयोजित किया जाएगा।
अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री किशन पाठक ने बताया कि गुरु वशिष्ठ जी ब्रह्मा जी के मानस पुत्र हैं एवं सप्तर्षि मंडल के प्रमुख संतों में उनका प्रमुख स्थान है। इसलिए ऋषि पंचमी के दिन उनका प्राकट्य दिवस आयोजित किया जाता है।
अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने बताया कि गुरु वशिष्ठ जी की जयंती के आयोजन के माध्यम से राजस्थान में ब्राह्मण समाज की एकता का संदेश समाज में जाता है।
आयोजन में सनाढ्य समाज कोटा महानगर के सभी संगठनों एवं ब्राह्मण समाज के लोगों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 2019 में कोटा से प्रथम बार गुरु वशिष्ठ जी के प्राकट्य महोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं निरंतर प्रतिवर्ष संपूर्ण राजस्थान में आयोजन का स्वरूप विस्तृत होता जा रहा है।
इस वर्ष भी कोटा में सनाढ्य समाज के सभी संगठनों द्वारा गुरु वशिष्ठ जी का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री किशन पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा होंगे, विशिष्ट अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, शहर पुलिस अधीक्षक कोटा तेजस्विनी गौतम, एवं कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर बीपी सारस्वत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा करेंगे।
इसके साथ ही समाज के अन्य प्रशासनिक अधिकारी, उद्यमी एवं विभिन्न प्रबुद्ध जनों का कार्यक्रम में सानिध्य रहेगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से संतो का आशीर्वाद समाज बंधुओ को मिलेगा जिसमें प्रमुख रूप से वानखंडी आश्रम सवाई माधोपुर के महंत सत्य प्रकाश शर्मा, गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव, श्री कुलम शक्तिपीठ की महामंडलेश्वर मां नीति अंबा, काष्णीॅ महाराज भरत अचार्य , मोटा महादेव के दशरथ दास एवं काकोड धाम के महंत बाल किशन जी महाराज सहित अन्य संत जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय नृत्यांगना बरखा जोशी एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। गुरु वशिष्ठ जी का पूजन एवं महा आरती की जाएगी इसके पश्चात प्रसादी का आयोजन रहेगा।

