कोटा। रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा होकर जाने वाली गुजरात सम्पर्क क्रांति एवं एकता नगर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में दो थर्ड एसी इकोनामी कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12917 / 12918 गुजरात सम्पर्क क्रांति में अहमदाबाद से दिनांक 10.03.2025 से एवं हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 15.03.2025 से और गाड़ी संख्या 20945 / 20946 एकतानगर-हजरत निजामुद्दीन-एकतानगर एक्सप्रेस में एकतानगर से दिनांक 12.03.2025 से एवं हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 11.03.2025 से दो थर्ड एसी इकोनामी कोच के साथ संचालित होगी।
अब इन दोनों ट्रेनों में उक्त तिथि से 1 प्रथम श्रेणी कोच, 2 सेकेंड एसी कोच, 4 एसी थर्ड कोच, 2 थर्ड एसी इकोनामी कोच, 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 पेंट्रीकार, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगें।

