गुजरात के बंदरगाहों पर आयातित दलहनों का भारी स्टॉक, जानिए क्या होगा असर

0
22

अहमदाबाद। देश के पश्चिमी प्रान्त- गुजरात के तीन प्रमुख बंदरगाहों- कांडला, मूंदड़ा एवं हजीरा पर 6 जनवरी 2026 को कुल मिलाकर 6,81,125 टन आयातित दलहनों का स्टॉक मौजूद था जिसमें 3,21,355 टन पीली मटर, 25,515 टन लाल मसूर एवं 2,64,255 टन देसी चना का स्टॉक शामिल था।

इससे दलहन की कीमतों पर लगाम लगेगी और किसानों को उनकी उपज के दाम कम मिलेंगे। यह आयात ऐसे समय में हुआ है, जब दलहन की नई फसल मंडियों में पहुंचने वाली है।यह स्टॉक 1 दिसम्बर 2025 को उपलब्ध मात्रा 6,62,297 टन से ज्यादा था दिसम्बर 2025 के आरंभ में इन बंदरगाहों पर 3,52,266 टन पीली मटर, 1,00,305 टन लाल मसूर और 2,09,728 टन देसी चना का स्टॉक पड़ा हुआ था।

कनाडा, ऑस्ट्रेलियन एवं रूस सहित कुछ अन्य देशों से इन दलहनों का आयात हो रहा है। संकलित आंकड़ों के अनुसार 1 दिसम्बर 2025 की तुलना में 6 जनवरी 2026 को मूंदड़ा बंदरगाह पर इन दलहनों का स्टॉक 2,31,302 टन 2,79,421 टन पर पहुंच गया।

इसके तहत यद्यपि पीली मटर का स्टॉक 1,25,344 टन से गिरकर 1,14,381 टन रह गया लेकिन लाल मसूर का स्टॉक 33,622 टन से सुधरकर 41,701 टन तथा देसी चना का स्टॉक 72,336 टन से बढ़कर 1,23,339 टन पर पहुंच गया। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि के दौरान कांडला बंदरगाह पर दलहनों का कुल स्टॉक 3,23,217 टन से घटकर 3,04,581 टन रह गया।

इसके तहत वहां पीली मटर का स्टॉक 1,30,788 टन से गिरकर 1,18,237 टन तथा लाल मसूर का स्टॉक 55,037 टन से फिसलकर 45,428 टन पर अटक गया लेकिन चना का स्टॉक 1,37,392 टन से सुधरकर 1,40,916 टन पर पहुंच गया।

हजीरा बंदरगाह पर दलहनों का स्टॉक 1,07,778 टन से घटकर 97,123 टन रह गया। इसके तहत पीली मटर का स्टॉक 96,134 टन से गिरकर 88,737 टन या लाल मसूर का स्टॉक 11,644 टन से फिसलकर 8,386 टन रह गया।

आंकड़ों से पता चलता है कि उपरोक्त बंदरगाहों पर इससे पूर्व इन दलहनों का कुल स्टॉक 17 नवम्बर 2025 को 7,51,698 टन, 11 नवम्बर को 6,37,281 टन तथा 6 अक्टूबर को 6,30,897 टन उपलब्ध था।