कोटा। श्री अखिल राजस्थान गुजराती समाज (समिति), कोटा द्वारा गुजरात सरकार के Non-Resident Gujarati’s Foundation (NRGF) सहयोग से आयोजित गुजरात प्रवासी मेला (गुजरात डायस्पोरा) कोटा में 23 नवंबर रविवार को राम शान्ताय सभागार, स्वामी विवेकानंद विद्यालय सभागार महावीर नगर तृतीय में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
श्री अखिल राजस्थान गुजराती समाज (समिति) के अध्यक्ष जे डी पटेल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य राजस्थान में निवासरत गुजराती समाज को एक मंच पर जोड़ना, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और राज्य सरकार की प्रवासी नीतियों से अवगत कराना है।
सचिव मुकेश भाई पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में गुजरात सरकार के प्रतिनिधि सुनिल परमार एवं निकुंज परमार शिरकत करेंगे,साथ ही प्रसिद्ध विद्वान, वक्ता और लेखक हैं डा. रिजवान कादरी मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथ विधायक संदीप शर्मा रहेंगे व कबीर पंथ के प्रभाकर साहिब का मंगल सानिध्य भी कार्यक्रम में रहेगा। विशिष्ट अतिथि गुजरात के समाजसेवी रमेश भाई प्रजापति,पूर्व नेताप्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी उपस्थित रहेंगे।

