गरडिया महादेव दर्शन और चंबल वाटर सफारी का शुल्क न्यूनतम रखने के निर्देश

0
39

लोकसभा अध्यक्ष ने वन विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा स्थित कार्यालय पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में बिरला ने कहा कि गरड़िया महादेव में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और चंबल वॉटर सफारी के प्रवेश शुल्क को न्यूनतम रखा जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन स्थलों की प्राकृतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सुंदरता का आनंद ले सकें।

इस संबंध में बिरला ने राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा से भी वार्ता की और नए विकसित हो रहे क्षेत्रों के लिए श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को राहत देने हेतु शुल्क नीति पर पुनर्विचार करने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने कोटा-बून्दी में सड़कों सहित विभिन्न विकास कार्यों में वन विभाग से आवश्यक एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) जारी करने में की प्रक्रिया में तोजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं का संबंध आमजन की सुविधा और क्षेत्रीय विकास से है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर एनओसी प्रदान की जाए, ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके और विकास कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।

बैठक में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघों की शिफ्टिंग को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण शिफ्टिंग प्रक्रिया में कुछ देरी हुई थी, किंतु अब परिस्थितियाँ अनुकूल हैं और शीघ्र ही बाघ–बाघिन की शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

इससे पहले होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं ट्रैवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंटकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बोट सफारी के चार्जेस कम करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में प्रति व्यक्ति से बोट सफारी के लिए 2000 रुपए लिए जाते हैं, जिसकी वजह से पर्यटकों का रुझान बोट सफारी के लिए कम हो रहा है। इसमें फारेस्ट डिपार्टमेंट 2500 रुपए शुल्क लेता है। साथ ही 60 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 600 रुपए नगर निगम का शुल्क लिया जाता है। जिससे यह सफारी काफी महंगी हो गई है। उन्होंने बताया कि चम्बल सफारी हमारे शहर का बहुत ही सुंदर ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है, जो अपनी विश्व स्तरीय एवं खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।

इसके अतिरिक्त बिरला ने कृषि उपज मंडी के विस्तार कार्य को लेकर भी वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन शिखा मेहरा व वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इटावा हादसे में घायल बच्चों का हाल जाना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इटावा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल मासूम बच्चों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से उपचार की विस्तृत जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न रहे तथा सभी को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बिरला ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक घटना है। अपने मासूम बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घटना से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए।