गणेश चतुर्थी मेले के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आज से

0
13

कोटा। गणेश चतुर्थी पर्व पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09767/09768 सवाई माधोपुर–दुर्गापुरा–सवाई माधोपुर (मेल स्पेशल एक्सप्रेस) चलाई जा रही है। यह विशेष ट्रेन 26 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक कुल 4-4 फेरे लगाएगी।

गाड़ी संख्या 09767 सवाई माधोपुर–दुर्गापुरा मेल स्पेशल
यह गाड़ी 26 अगस्त से 29 अगस्त तक (4 ट्रिप) सवाई माधोपुर से रात 21:35 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में चौथ का बरवाड़ा (21:55/21:57), इसारदा (22:14/22:16), बनस्थली निवाई (23:03/23:05) तथा सांगानेर (23:42/23:44) स्टेशनों पर ठहराव लेने के बाद यह अगले दिन रात्रि 00:20 बजे दुर्गापुरा पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 09768 दुर्गापुरा–सवाई माधोपुर मेल स्पेशल
वापसी में यह गाड़ी 27 अगस्त से 30 अगस्त तक (4 ट्रिप) दुर्गापुरा से रात्रि 01:20 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में सांगानेर (01:28/01:30), बनस्थली निवाई (02:07/02:09), इसारदा (02:28/02:30) तथा चौथ का बरवाड़ा (02:44/02:46) स्टेशनों पर ठहराव लेने के बाद यह प्रातः 03:45 बजे सवाई माधोपुर पहुँचेगी।

इस विशेष गाड़ी में कुल 14 कोच लगाए जा रहे हैं, जिनमें 12 सामान्य श्रेणी के कोच सम्मिलित होंगे।