गजब फीचर्स एवं कई पावर मोड के साथ कावासाकी ने लॉन्च की नई निंजा बाइक

0
17

नई दिल्ली। 2025 Kawasaki Ninja 1100SX Bike Launched: इंडिया कावासाकी मोटर्स ने देश में नई 2025 निंजा 1100SX स्पोर्ट्स टूरर बाइक लॉन्च कर दी है। 2025 कावासाकी निंजा 1100SX की कीमत 13.49 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह कई अपग्रेड के साथ आती है, जिसमें एक बड़ा पावरट्रेन प्रमुख है। डीलरों ने कुछ हफ्ते पहले नई स्पोर्ट्स टूरर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया था और डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में शुरू होनी चाहिए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

2025 कावासाकी निंजा 1100SX स्पेसिफिकेशन
2025 कावासाकी निंजा 1100SX स्पोर्ट्स टूरर की 5वीं जेनरेशन में एंट्री करती है। ये अब बड़े 1099cc इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो पिछले 1043cc मोटर से बड़ा है। ये इंजन 135bhp की पावर जेनरेट करता है, जो 142bhp से कम है। टॉर्क बढ़कर 113bhp हो गया है, जो पिछले 111bhp से अधिक है।

कावासाकी निंजा 1100SX अपग्रेड्स
इसके अलावा धीमी गति वाले गियर शिफ्ट की अनुमति देने के लिए क्विकशिफ्टर को अपडेट किया गया है। अन्य परिवर्तनों में एक नया हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी टाइप-सी आउटलेट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कमांड शामिल है।

कावासाकी निंजा 1100SX हार्डवेयर
2025 कावासाकी निंजा 1100SX लगभग समान बॉडीवर्क के साथ जारी है, जबकि चेसिस वही है। अपग्रेड में एक बड़ा रियर डिस्क ब्रेक शामिल है, जबकि सामने की तरफ ब्रेम्बो मोनोब्लॉक 4.32 कैलिपर्स हैं। सस्पेंशन ड्यूटी को एडजस्टेबल 41mm यूएसडी शोवा फ्रंट फोर्क्स और रियर में ओह्लिन्स S36 एडजस्टेबल मोनोशॉक है। बाइक 17 इंच के पहियों पर नए ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S23 टायरों के साथ चलती है।

कावासाकी निंजा 1100SX फीचर्स
अन्य खासियत में 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले, कई पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, क्रूज कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल है। नई निंजा 1100SX एकल मेटालिक मैट ग्रेफाइट स्टील ग्रे/मेटालिक डायब्लो ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।