गजब के फीचर्स के साथ हीरो की नई मोटर साइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
26

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने HF डीलक्स प्रो मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस नए मॉडल में टेक्नोलॉजी और स्टाइल दोनों को शामिल किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में i3s टेक्नोलॉजी, लो फ्रिक्‍शन इंजन, नए ग्राफिक्‍स, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, लो फ्यूल इंडीकेटर, 18 इंच व्हील, एडजस्‍टेबल रियर सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इस मोटरसाइकिल की एक्‍स शोरूम कीमत 73500 रुपए तय की गई है।

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 97.2cc कैपिसिटी वाला सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 7.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्‍यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

इस मोटरसाइकि की लॉन्चिंग पर हीरो मोटोकॉर्प के सीबीओ आशुतोष वर्मा ने कहा कि HF डीलक्स भारत भर में लाखों ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार रहा है। जो अपनी विश्वसनीयता और ईंधन दक्षता के लिए जाना जाता है।

नई एचएफ डीलक्स प्रो के साथ, हमने इस विश्वास को और आगे बढ़ाया है, एक बोल्ड डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर ईंधन दक्षता पेश करके, सभी नए जमाने के भारतीय सवारों की जरूरतों के अनुरूप हैं।

कंपनी की तरफ से इस बाइक को एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में लॉन्‍च किया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला बजाज, TVS, होंडा जैसे दो पहिया वाहन निर्माताओं की बाइक्‍स के साथ होगा। बता दें कि 100cc सेगमेंट में HF डीलक्स की डिमांड काफी अच्छी है। इसका सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन जैसे मॉडल से होता है।