गंदगी देख भड़के ऊर्जा मंत्री, बोले- कचरे के ढेर दिखे तो होगी कार्रवाई

0
55

सांगोद की बस्तियों में घूमे मंत्री, गंदगी से अटे प्लॉट मालिकों को नोटिस के लिए कहा

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को सुबह-सुबह सांगोद नगर की विभिन्न बस्तियों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कईं जगहों पर गंदगी के ढेर देखकर मौजूद नगर पालिका अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि दोबारा कचरे के ढेर दिखे तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

ऊर्जा मंत्री श्रीनगर वार्ड 21 में रैगर बस्ती, रामदेव मंदिर के आसपास क्षेत्र में पहुंचे। जहां साल भर से बंद सामुदायिक शौचालय को शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे तोड़कर दो महीने में आधुनिक शौचालय बनाकर शुरु किया जाए। इसके बाद संस्कृत विद्यालय के आसपास गंदगी पर भी मंत्री श्रीनागर ने नाराजगी जताई।

हरिजन बस्ती में रोड पर रखे कचरा पात्र से आसपास कचरा बिखर रहा था। जिस पर मंत्री श्री नागर ने बड़ा कचरा पात्र रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोबारा यहां कचरा फैला हुआ नहीं दिखना चाहिए।

कईं खाली प्लॉट में गंदगी के ढेर लगे थे और उसमें जानवर घूम रहे थे। मंत्री श्री नागर ने नगर पालिका अधिकारियों को बुलाकर प्लॉट मालिकों को नोटिस देने के लिए कहा। वहीं इन प्लॉट्स में जाली लगाकर गंदगी और जानवरों को रोकने के लिए भी निर्देशित किया। रिवरफ्रंट बाईपास पर चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने और गुणवत्तापूर्ण करने को कहा।

इस अवसर पर उप प्रधान ओम नागर अडूसा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता, नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, महेंद्र शर्मा, केके गर्ग, बुद्धि प्रकाश राठौर, प्रदीप सोनी, फूलचंद नागर, गजानन गौड़, बृज बिहारी गौड़, बनवारी गौतम, भरत पिपलिया, सतीश गौतम, सतीश कुमावत, जितेश सुमन, परमानंद सुमन, प्रदीप जेलिया, जितेंद्र मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

अस्पताल में पर्ची काउंटर बढ़ाएं
मंत्री श्रीनागर राजकीय उप जिला चिकित्सालय सांगोद पहुंचे। वहां पर पर्ची काउंटर पर आउटडोर मरीजों की भीड़ देखकर उन्होंने पर्ची काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय प्रभारी रविकांत मीणा से कहा कि फिलहाल टीन शेड के नीचे आउटडोर की पर्ची के लिए काउंटर बनाया जाए। जिससे मौसमी बीमारियों के मरीज की संख्या दो हिस्सों में बंट जाएगी और ज्यादा देर खड़े नहीं रहना पड़ेगा।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की करें तैयारी
ऊर्जा मंत्री श्रीनागर ने नगर पालिका अधिकारियों को प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान से पूर्व प्री कैम्प लगेंगे। कैंप की पूरी गाइडलाइंस की स्टडी करके रखें। पट्टा निर्माण की पुरानी फाइलों का भी अध्ययन करें। अभियान का अधिकतम प्रचार किया जाए ताकि अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान नगर पालिका के ईओ मनोज मालव, बिजली विभाग के एईएन प्रमोद यादव, नायब तहसीलदार, एसएचओ समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।