कोटा। सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गंगा प्रवाह यात्रा में देश के 8 राज्यों से कोटा पधारे कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सोमवार प्रातः चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर योग किया।
कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा ने बताया कि योगा करने के उपरांत कोचिंग और विद्यालय के छात्रों के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा कोटा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि देश के कई राज्यों से आये कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सरदार पटेल के जीवन से जन -जन को परिचय करवाने तथा पूरे देश को राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जा रहा है।
जैन ने बताया की देश के युवाओं को सरदार पटेल के देश की एकता के लिये सामूहिकता से किये गये योगदान के बारे में बताना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि पूर्व की सरकारों ने सरदार पटेल के योगदान को भुलाने का ही कार्य किया।
यदि सरदार पटेल ना होते तो आज भारत अनेको खण्डों में बंट चुका होता, उस समय जवाहर लाल नेहरू ने, सरदार पटेल की बात मानी होती तो पीओके की समस्या भी नहीं होती। झारखण्ड युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शशांक शर्मा ने कहा कि आज इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की एकता का संदेश जन जन तक पहुंचाना है। तथा इसकी जिम्मेदारी सभी की है।
गोरखपुर से युवा मोर्चा जिला महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी ने छात्रों से संवाद में कहा कि देश आत्मनिर्भर बनाने, देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं से जुडा है। हम सभी मिलकर ही इस संकल्प को पूरा करते हुए त्याग, धैर्य, मेहनत, दृढ इच्छा से ही हम हमारे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
यात्रा कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गोठवाल, गंगा प्रवाह यात्रा के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र पिलानिया, सहसंयोजक घनश्याम गौतम, अरूण प्रधान, कार्यक्रम कोटा संभाग प्रभारी एड. अनिल वैष्णव, जितेन्द्र मीणा पूर्व मंत्री कोटा जिला प्रवासी अंकित चेची है।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, राजू कालरा, सहित विभिन्न राज्यों के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दी।

