खरीफ फसलों का उत्पादन क्षेत्र 829 लाख हेक्टेयर से ऊपर, लेकिन सोयाबीन का घटा

0
11

नई दिल्ली। मौसम तथा मानसून की हालत अनुकूल रहने से खरीफ फसलों की बिजाई का दायरा बढ़ाने में भारतीय किसानों को इस बार अच्छी सफलता मिल रही है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इसका अधिकांश फसलों का क्षेत्रफल आगे चल रहा है मगर अरहर (तुवर), उड़द, सोयाबीन एवं कपास जैसी महत्वपूर्ण फसलों के रकबे में गिरावट आई है। सूरजमुखी की बिजाई भी कुछ पीछे हो गई है।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 25 जुलाई तक खरीफ फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र बढ़कर 829.44 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया जो पिछले साल की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 797.69 लाख हेक्टेयर से 31.75 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।

इसके तहत धान का उत्पादन क्षेत्र 216.16 लाख हेक्टेयर से उछलकर 245.13 लाख हेक्टेयर, दलहन फसलों का बिजाई क्षेत्र 89.94 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 93.05 लाख हेक्टेयर तथा मोटे अनाजों का क्षेत्रफल 154.97 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 160.72 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया लेकिन तिलहन फसलों का रकबा गत वर्ष के 170.73 लाख हेक्टेयर से 3.84 लाख हेक्टेयर घटकर इस बार 166.89 लाख हेक्टेयर रह गया।

नकदी या औद्योगिक फसलों में गन्ना का उत्पादन क्षेत्र तो पिछले साल के 54.88 लाख हेक्टेयर से सुधरकर इस बार 55.16 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा मगर कपास का बिजाई क्षेत्र 105.52 लाख हेक्टेयर से गिरकर 103.15 लाख हेक्टेयर पर अटक गया।

दलहन फसलों में अरहर (तुवर) का उत्पादन क्षेत्र 38 लाख हेक्टेयर से घटकर 84.90 लाख हेक्टेयर तथा उड़द का बिजाई क्षेत्र 17.80 लाख हेक्टेयर से गिरकर 16.60 लाख हेक्टेयर रह गया जबकि मूंग का क्षेत्रफल 26.36 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 30.60 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया।

इसी तरह मोटे अनाजों में मक्का का उत्पादन क्षेत्र गत वर्ष के 78.92 लाख हेक्टेयर से उछलकर 85.58 लाख हेक्टेयर तथा ज्वार का रकबा 12.34 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 12.45 लाख हेक्टेयर पर पहुंचा और बाजरा का बिजाई क्षेत्र 58 लाख हेक्टेयर पर स्थिर रहा जबकि रागी के रकबे में 60 हजार हेक्टेयर की गिरावट आ गई।

तिलहन फसलों में मूंगफली का उत्पादन क्षेत्र 40.77 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 41.17 लाख हेक्टेयर तथा तिल का बिजाई क्षेत्र 7.14 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 7.44 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया लेकिन सोयाबीन का क्षेत्रफल 121.38 लाख हेक्टेयर से घटकर 116.71 लाख हेक्टेयर पर अटक गया।