खत्म हो जाएगा पावरबैंक का झंझट, रियलमी ला रहा 10,000mAh वाला फोन

0
9

नई दिल्ली। ऑनर कंपनी ने हाल ही में 10000 एमएएच बैटरी के साथ नई ऑनर विन सीरीज लॉन्च की है। विन सीरीज में शामिल Honor Win और Honor Win RT 10,000mAh बैटरी वाले पहले कमर्शियली अवेलेबल फोन हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि रियलमी भी ज्यादा पीछे नहीं है।

एक रशियन ब्लॉगिंग साइट ने अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन की एक इमेज शेयर की है, जिसमें 10,001mAh की बैटरी है। इस डिवाइस का मॉडल नंबर RMX5107 है और खबरों के मुताबिक इसे Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन भी मिला है।

12GB रैम, 256GB स्टोरेज
जैसा कि हम इमेज में देख सकते हैं, यह फोन Realme UI 7.0 पर चलता है और इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। जैसा कि आमतौर पर शुरुआती खुलासों में होता है, यह रियलमी का एकमात्र कॉन्फिगरेशन नहीं हो सकता है, लेकिन अभी तक किसी और मेमोरी वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।

रियलमी की 7,000mAh की बैटरी
बता दें कि, रियलमी की मौजूदा बैटरी लिमिट इस मार्क से काफी नीचे है। कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 7,000mAh की है, जो Realme 15T 5G और Realme Narzo 80 जैसे फोन में मिलती है। सीधे 10,000mAh की बैटरी पर जाना एक बड़ा बदलाव होगा, न सिर्फ रियलमी के लिए बल्कि आम स्मार्टफोन डिजाइन के लिए भी।

आखिर में, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि इस फोन को यूरोप की EEC से भी मंजूरी मिल गई है, जिससे पता चलता है कि यह फोन अब ऑफिशियल लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है।