खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का अजमेर मंडल के बिजयनगर स्टेशन पर ठहराव

0
8

कोटा। यात्रियों की सुविधा एवं क्षेत्रीय रेल संपर्क को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा खजुराहो–उदयपुर सिटी–खजुराहो प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा को अजमेर मंडल के बिजयनगर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव प्रदान किया गया है। यह रेलसेवा कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन से होकर भी संचालित होती है, जिससे मंडल के यात्रियों को भी इस निर्णय का लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो–उदयपुर सिटी प्रतिदिन एक्सप्रेस बिजयनगर स्टेशन पर 02.04 बजे आगमन एवं 02.06 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर सिटी–खजुराहो प्रतिदिन एक्सप्रेस बिजयनगर स्टेशन पर 02.00 बजे आगमन एवं 02.02 बजे प्रस्थान करेगी।

इस ठहराव से न केवल बिजयनगर एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि कोटा मंडल के भरतपुर क्षेत्र से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी आवागमन अधिक सुगम एवं सुविधाजनक होगा।