क्षेत्रीय व्यापार संगठन अपने-अपने क्षेत्र में वाटर कूलर व प्याऊ संचालित करें: महासंघ

0
41

इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ ने अपने क्षेत्र में दो वाटर कूलर लगाने की घोषणा की

कोटा। इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह नान्ता रोड स्थित एक फार्म हाउस पर संपन्न हुआ। समारोह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी एवं सचिव रूपनारायण श्रृंगी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।

इस अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि भीषण गर्मी के चलते शहर में जिस भी बाजार में वाटर कूलर एवं प्याऊ का संचालन नहीं हो रहा है, उस क्षेत्र के व्यापारिक संगठन अपने क्षेत्र में वाटर कूलर लगाएं और प्याऊ का संचालन करें।

उन्होंने बताया कि व्यापार महासंघ की कई संस्थाओं द्वारा अपने बाजारों में दो से तीन वाटर कूलर संचालित कर रखे हैं। इसी के साथ कई व्यापारिक संस्थाओं और व्यापारियों द्वारा शहर में जगह जगह कैंपर के माध्यम से बाजारों एवं अपने प्रतिष्ठानों के बाहर शीतल जल की व्यवस्था कर रखी है। इसी के साथ महासंघ की कई संस्थाओं द्वारा पशुओं जानवरो के लिए पानी की टंकियां और परिंदों के लिए पेड़ों व छांव वाली जगहों पर परिन्डे भी लगाए जा रहे हैं।

व्यापार महासंघ की क्षेत्रीय संस्थाओं द्वारा पूरे शहर में करीब 200 से अधिक वाटर कूलर संचालित किये जा रहे हैं और 500 से अधिक प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्द्रा मार्केट में वर्तमान में एक भी वाटर कूलर नहीं लगा हुआ है। उन्होंने संस्था को इस क्षेत्र में दो वाटर कूलर लगाए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह बाजार शहर का प्रमुख महिलाओं का बाजार है और इस बाजार में भारी भीड़ व आवागमन रहता है।

माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में कोटा व्यापार महासंघ पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से पुराने कोटा शहर के कई क्षेत्रों को अतिक्रमण से काफी हद तक मुक्ति मिली है एवं यातायात सुगम हुआ है। अतः इन क्षेत्रों के व्यापारियों को चाहिए कि वह यहां की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सजग प्रहरी के रूप में काम करें और पुनः अतिक्रमण न होने दे।

पहली बार घंटाघर जैसे व्यस्ततम बाजार को भारी अतिक्रमण से मुक्ति मिली है। उन्होंने वाटर कूलर लगाने के लिए नगर निगम से बिजली और पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के प्रावधान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी, सचिव रूपनारायण श्रृंगी ने कहा कि पहली बार पुराने कोटा शहर के अंदर अतिक्रमण हटाने का बेहतरीन कार्य हुआ है।

हमारी संस्था इन व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और अतिक्रमण निरोधक टीम का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने घोषणा की की इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा इस क्षेत्र में शीघ्र ही दो वाटर कूलर स्थापित किए जाएंगे, जिन्हे इस क्षेत्र के उचित स्थानों पर लगाया जाएगा। जिससे यहां आने वाले ग्राहको आमजनों और महिलाओं को शीतल जल मिल सके और गर्मी से राहत मिल सके। सम्मान समारोह में इन्द्रा मार्केट के व्यापारी व कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।