क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉयन ने इस साल अब तक 160% का दिया रिटर्न

0
855

नई दिल्ली। प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉयन बुधवार को उछलकर 18,000 डॉलर के पार पहुंच गया। यह दिसंबर 2017 के बाद का सबसे ऊपरी स्तर है। इंट्र्राडे कारोबार में इसने 18,483 डॉलर का ऊपरी स्तर छू लिया।

पिछले तीन दिनों में दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में 17 फीसदी का उछाल आया है। इस साल अब तक यह करीब 160 फीसदी मजबूत हुआ है। दिसंबर 2017 के आखिरी हिस्से में बिटकॉयन ने 19,783 डॉलर का ऑल-टाइम हाई स्तर छू लिया था।

इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ईटोरा के एनालिस्ट सिमॉन पीटर्स ने कहा कि क्रिप्टो इंडस्ट्री अब मैच्योर्ड हो गई है और संस्थागत निवेशक इसमें निवेश करने लगे हैं। सरकार की ओर से आगे भी राहत पैकेज जारी रहने की उम्मीद के बीच निवेशक महंगाई से हेजिंग करने के लिए बिटकॉयन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिटकॉयन के 12 साल के इतिहास में हालांकि कई बार भारी उछाल और भारी गिरावट का फेज आया है।

इस साल की शुरुआत में करीब 7,000 पर ट्रेड कर रहा था बिटकॉयन
सिर्फ 2.1 करोड़ की सीमित संख्या वाले बिटकॉयन में पिछले 6 सप्ताह में 80 फीसदी का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में यह करीब 7,000 पर ट्रेड कर रहा था। विश्लेषकों का अनुमान है कि इस साल के आखिर तक यह 20,000 डॉलर के स्तर को छू सकता है, हालांकि कुछ विश्लेषकों का यह भी अनुमान है कि क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में करेक्शन आ सकता है और यह दिसंबर के पहले सप्ताह में करीब 14,000 डॉलर पर आ सकता है।