कोहरे के कारण कोटा मंडल से चलने वाली 4 पैसेंजर गाड़ियां निरस्त

0
9

कोटा। घने कोहरे के चलते सुरक्षित संचालन की दृष्टि से कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित यात्री गाड़ियाँ 1 दिसम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेंगी-

  1. गाड़ी संख्या 51907 इदगाह – भरतपुर पैसेंजर
  2. गाड़ी संख्या 51908 भरतपुर – इदगाह पैसेंजर
  3. गाड़ी संख्या 51909 इदगाह – भरतपुर पैसेंजर
  4. गाड़ी संख्या 51910 भरतपुर – इदगाह पैसेंजर

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।