कोरोनावायरस के अब तक देश में कुल 663 मामले, 19 लोगों की मौत

0
510

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के अब तक 663 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को दिल्ली में 5, गुजरात में 3, महाराष्ट्र में 2 और अंडमान में 1 पॉजिटिव मिला। अंडमान में पहली बार इस संक्रमण का मामला सामने आया है। देश में कोरोनावायरस से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने उस रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें कोरोनावायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कही गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक भारत में कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के जरिए फैलने के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमित वस्तु या किसी और माध्यम से संक्रमण जब आम लोगों के बीच फैलता है तो उसे कम्युनिटी संक्रमण कहा जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की कमान अपने हाथ में लें। न्यूज एजेंसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

इसके मुताबिक, पीएमओ से जारी पत्र में मंत्रियों से कहा गया है कि गरीब-निराश्रित लोगों के भोजन-पानी-आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित हो। क्षेत्रों में मौजूद राशन दुकानों में जरूरी सामान, राशन आदि की भी कमी न हो। दुकानदार किसी भी स्थिति में जनता से ज्यादा कीमत वसूल न करें। इन हालात में एक नेता के तौर पर आगे आकर स्थिति से निपटने का हौसला दिखाएं।

दलाई लामा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा
इस बीच, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान वे जरूरी सामान का दान करेंगे। इसमें कहा गया है, “दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को खत लिखा है। हम जरूरी दवा और भोजन दान करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि नरेंद्र मोदी सरकार इस आपदा से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।” लामा ने 12 फरवरी के बाद सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी। तिब्बती धर्मगुरू का मुख्य दफ्तर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में है।

अभी इसे हल्के में नहीं ले सकते’
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, ‘‘24 घंटे में कोरोनो के 42 नए मामले सामने आए। 4 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 650 के पार हो गई है। सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। इससे चेन ऑफ ट्रांसमिशन को तोड़ सकते हैं। अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। लापरवाही न करें। राज्यों और जिलों में लॉकडाउन 100% फॉलो किया जाए। सारे लोग नैतिक जिम्मेदारी दिखाते हुए इसमें सहयोग करें। पॉजिटिव केस में नंबर बढ़ रहे हैं, मौतें भी हो रही हैं।

कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन इसे हल्के में नहीं ले सकते। राज्यों को हमने कोरोना के लिए हॉस्पिटल बनाने के लिए कहा है। 17 राज्य में कार्य शुरू भी हो चुका है। डॉक्टरों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की गई है। आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।’’

दिल्ली में डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोग क्वारैंटाइन
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर उसकी पत्नी, बेटी और दो अन्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये लोग सऊदी अरब से आई महिला के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। अब इन लोगों के संपर्क में आए 800 लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है।

राज्यों के हालात:
हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जरूरी वस्तुओं की सप्लाई चेन बनाई गई है। बीते 4 दिन में डॉक्टरों और नर्सों समेत 33 हजार वॉलंटियर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 32 हो गई है। इनमें 14 विदेशी हैं जबकि 18 राज्य के नागरिक हैं। 10 केस गुड़गांव में, 3 पानीपत में, 2 फरीदाबाद में और पंचकुला, पलवल व सोनीपत में 1-1 केस आए हैं।

राजस्थान: राज्य में दो और पॉजिटिव मिले। जयपुर में 45 वर्षीय और झुंझुनूं में 35 साल का युवक संक्रमित मिला। दोनों विदेश से लौटे थे। राज्य में संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है।
गुजरात: तीन नए पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में संक्रमितों की संख्या 3 हुई। कलेक्टर ने आसपास के सभी धार्मिक स्थल बंद करने का आदेश दिया है। राज्य में भवन निर्माण कार्य से जुड़े साढ़े तीन लाख मजदूरों के लिए सरकार ने 1-1 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है। यह राशि बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड से जुड़े मजदूरों को दी जाएगी।

गोवा: तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 25 साल का एक युवक स्पेन से, 29 साल का युवक ऑस्ट्रेलिया से और 55 साल का व्यक्ति अमेरिका से। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का कहना है कि इन सभी की हालत स्थिर है।