कोयंबटूर-हरिद्वार-कोयंबटूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 24 दिसंबर को

0
9

यह गाड़ी कोटा मंडल के कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी

कोटा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा 06043/06044 कोयंबटूर–हरिद्वार–कोयंबटूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन एक-एक ट्रिप का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 06043 कोयंबटूर–हरिद्वार एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 24 दिसंबर को एक ट्रिप कोयंबटूर से 11.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शुक्रवार को कोटा 07.00/07.10 बजे, सवाई माधोपुर 09.00/09.10 बजे होते हुए चौथे दिन शनिवार को हरिद्वार 00.05 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06044 हरिद्वार–कोयंबटूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन हरिद्वार से 30 दिसंबर (मंगलवार) को एक ट्रिप 22.30 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर 09.00/09.10 ,कोटा 10.30/10.40 बजे होते हुए शुक्रवार 04.00 बजे होते हुए कोयंबटूर पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी, 4 शयनयान श्रेणी सहित कुल 18 कोच सम्मिलित होंगे।

ट्रैन के ठहराव: यह गाड़ी मार्ग में कोयंबटूर जंक्शन, पालक्काड जंक्शन, शोरानूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर, मंगलूरु जंक्शन, उडुपी, कुंडापुरा, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कारवार, मडगांव जंक्शन, थिविम, रत्नागिरी, चिपलून, रोहा, पनवेल, वसई रोड, उधना जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, हज़रत निज़ामुद्दीन जंक्शन, गाजियाबाद, रुड़की और हरिद्वार स्टेशनों पर ठहरेगी।

कोटा–सिरसा एक्सप्रेस के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन
बीकानेर मंडल के सूरतपुरा–सादुलपुर रेल खंड में रेल अंडरब्रिज निर्माण कार्य के कारण कोटा मंडल से संचालित गाड़ी संख्या 19807 कोटा–सिरसा एक्सप्रेस का मार्ग अस्थायी रूप से परिवर्तित किया गया है। यह गाड़ी 20 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लोहारू–रेवाड़ी–भिवानी–हिसार मार्ग से संचालित की जाएगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान गाड़ी का ठहराव रेवाड़ी एवं भिवानी स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा।