नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचाते हुए कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) ने अपनी नई क्रूजर बाइक कोमाकी MX16 प्रो (Komaki MX16 Pro) को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम, लखनऊ) से शुरू होती है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक स्टाइल, दमदार परफॉर्मेंस और कम रनिंग कॉस्ट चाहने वालों के लिए एक नया विकल्प बनेगी। MX16 प्रो सिर्फ लुक्स में ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और रेंज में भी अपने सेगमेंट की कई बाइकों को कड़ी टक्कर देती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
फुल मेटल बॉडी
कोमाकी (Komaki) ने MX16 Pro को एक फुल मेटल बॉडी दी है, जिसे लंबे समय तक टिकाऊ और इम्पैक्ट-रेजिस्टेंट बनाया गया है। इसके मुख्य डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें स्टेबल राइडिंग के लिए लंबा फ्रेम, वाइड और कम्फर्टेबल सीट, लो-वाइब्रेशन इलेक्ट्रिक मोटर और क्लासिक क्रूजर स्टांस मिलता है, जो सड़क पर तुरंत ध्यान खींचता है। कंपनी दो कलर ऑप्शन भी दे रही है, जिससे स्टाइल में और चार चांद लग जाते हैं।
परफॉर्मेंस और रेंज
इसके परफॉर्मेंस और रेंज की बात करें तो इसमें 5 kW का मोटर मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 80 km/h की है और इसकी रेंज 220 KM तक की है। MX16 Pro को एक 5 kW BLDC हब मोटर से पावर मिलती है। इसमें 4.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है। कोमाकी (Komaki) का दावा है कि यह बाइक 160–220 किमी की शानदार रेंज देती है।
200km का खर्च 20 रुपये
कंपनी ने यह भी तुलना की है कि इसकी 200 किमी. चलाने में EV का खर्च 15–20 रुपये आएगा, जबकि पेट्रोल बाइक में यही दूरी लगभग 700 तक पड़ जाती है।
सेफ्टी और राइड क्वॉलिटी
कोमाकी (Komaki) ने MX16 Pro में ट्रिपल डिस्क ब्रेक्स (Triple Disc Brakes) दी हैं, जो हाईवे और सिटी दोनों कंडीशन्स में ब्रेकिंग को और ज्यादा स्टेबल बनाते हैं। सस्पेंशन सेटअप को भी क्रूजर-स्टाइल कम्फर्ट फोकस के साथ ट्यून किया गया है।
अन्य फीचर्स
MX16 Pro अपने सेगमेंट में सबसे फीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक क्रूज़र्स में से एक है। इसके टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-कलर TFT डिस्प्ले मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ऑटो रिपेयर स्विच और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। है।

