कोटा होकर जाने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस नीमच-रतलाम के मध्य आंशिक निरस्त

0
13

कोटा। Haldighati Express Train: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच सेक्शन में ढोढर-दलौदा स्टेशनों के बीच डबलिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 19818 कोटा होकर यमुना ब्रिज आगरा से रतलाम को जाने हल्दीघाटी एक्सप्रेस 28 एवं 29 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर नीमच तक ही जायेगी अर्थात यह गाड़ी नीमच-रतलाम के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।