कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के सफल आयोजन के लिए प्रथम निमंत्रण खड़े गणेशजी को दिया

0
24

कोटा। कोटा में 2, 3 एवं 4 जनवरी को होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के आयोजन को सफल बनाने व कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने और कोटा की आर्थिक समृद्धि को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा व्यापार महासंघ, दी एसएसआई एसोसिएशन एवं पर्यटन विभाग सहित कई व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों के करीब 200 पदाधिकारियों ने बुधवार को खड़े गणेश जी मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं ट्रेवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि व्यापार एवं उद्योग जगत के पदाधिकारियों ने होटल फेडरेशन के सदस्यों एवं समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने प्रातः 10:30 बजे खड़े गणेश जी मंदिर पहुंचकर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की सफलता के लिए प्रथम निमंत्रण गणेश जी को अर्पित किया। साथ ही कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने और कोटा की आर्थिक समृद्धि को लेकर गणेश जी से मनोकामना की।

फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि जब-जब भी कोटा की अर्थव्यवस्था पर कोई संकट आया है, तो यहां के व्यवसायियों द्वारा गणेश जी से प्रार्थना करने पर वह संकट दूर हुआ है। जब कोरोना काल में भारी परेशानियों के दौर चल रहा था तब भी कोटा व्यापार महासंघ द्वारा हजारों व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ खड़े गणेश जी तक पदयात्रा का आयोजन किया गया था।

संकट का निवारण के लिए पूजा अर्चना की गई और जो मनोकामना भी पूरी हुई। साथ ही कोटा महोत्सव जैसे भव्य आयोजन की शुरुआत भी खड़े गणेश जी मंदिर पर गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ की गई, जो एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। हमें पूरी तरह विश्वास है कि आने वाला समय में कोटा की अर्थव्यवस्था के लिए सुखद भविष्य लेकर आएगा। जब भी कोटा की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है उतनी तेजी से कोटा की नई अर्थव्यवस्था का उदगम हुआ है।

माहेश्वरी ने कहा कि हमें हमारे व्यावसायिक अनुभव से पाया है कि कोटा में लिमेन्ट व्यवसाय की मंदी, कोटा स्टोन की मंदी, लार्ज स्केल यूनिटो की मंदी, वर्तमान में कोचिंग व्यवसाय में आई बड़ी गिरावट का सामना कोटा शहर कर रहा है। अब यहां कि अर्थव्यवस्था के स्थाई विकल्प के लिए उनके पास भरपूर पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटन विकास के लिए आवश्यक है।

आज पूरा शहर कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहा है। सभी इस बात को लेकर एकमत हैं कि कोटा सहित हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का समुचित प्रचार प्रसार प्रमोशन एवं विकसित किया जाए तो आने वाले समय में पूरा हाडोती पर्यटन नगरी के रूप में उभरेगा। हम इस ट्रेवल मार्ट के बाद भी निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहेंगे।

अभी हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को सफल बनाना है। इस आयोजन के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी जन जन तक पहुंचाना है। इसके लिए हम कोटा के आमजन व्यापारी एवं उद्यमी समाजसेवी संस्थाओं से अपील करते हैं कि इस आयोजन को होटल फेडरेशन एवं पर्यटन विभाग का आयोजन ना समझें।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा एवं समन्वयक समिति के संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र, पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे, जिला उद्योग केंद्र के विशेषाधिकारी मनजीत सिंह, प्रमोद शर्मा, औद्योगिक संगठन समन्यवक समिति के संयोजक राजेश गुप्ता, सह संयोजक देवेंद्र कुमार जैन, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया उपस्थित थे।

वहीं कैट वूमेन विंग की समन्यवक संयोजक नीलिमा विजय, सहसंयोजक भाविका, श्री स्वर्ण रजत उत्थान समिति के अध्यक्ष कपिल सोनी, हाड़ोती ग्रामीण उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष विपिन सूद, जनरल इंडस्ट्री सप्लाई संघ के अध्यक्ष भगवान न्याती क्रेशर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, स्टोन मर्चेंट विकास समिति के अध्यक्ष राकेश पाटौदी, कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अभिमन्यु भावनानी, दी एस एस आई एसो. के पूर्व अध्यक्ष अमित सिंघल, मुकेश गुप्ता पूर्व सचिव पवन मूंदड़ा, हाड़ोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष महावीर जैन, कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज सोनी, हाडोती एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।