कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

0
7

पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुकमणी रियार ने जिला प्रशासन को वीसी के जरिए दिए निर्देश

कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार जिला प्रशासन के वीडियो कॉन्फ्रेंस हाल में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन, पर्यटन विभाग राजस्थान जयपुर, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग कोटा मुख्यालय एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पर्यटन विभाग राजस्थान की कमिश्नर रुकमणी रियार, एडिशनल डायरेक्टर आनंद त्रिपाठी, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान शामिल हुए।

बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटा सीलिंग कृष्णा शुक्ला, कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव मुकेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता रवींद्र माथुर, वन विभाग के डीएफओ एस मुथु, नगर निगम की उपायुक्त एचडी सिंह, पर्यटन विभाग कोटा के उपनिदेशक विकास पांडे, सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक मे वीसी के माध्यम से राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुकमणी रियार ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आयोजन राजस्थान में जयपुर के बाहर पहली बार संभाग स्तर पर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में देश भर से टूर ऑपरेटर, पर्यटन से जुड़े लोग भाग ले रहे हैं। यह एक बहुत बड़ा आयोजन है जो हाड़ोती क्षेत्र के पर्यटन को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर लाने का बहुत बड़ा प्रयास है। अतः इस आयोजन में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों द्वारा बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, वन विभाग, जिला उद्योग केंद्र को भी भरपूर सहयोग दिया जाना चाहिए। ताकि बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स पर्यटन से जुड़े लोग हाड़ोती के पर्यटन स्थलों एवं यहां की मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छता सुंदरता और यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में पूरे देश में एक अच्छा संदेश दे सके।

उन्होंने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी से कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के आयोजन को लेकर की जा रही है। तैयारी पर मंथन किया एवं इसे भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की दिशा में निर्देश दिए।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की संपूर्ण मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई एवं ट्रेवल मार्ट के आयोजन की तैयारियों, उद्घाटन समारोह, पर्यटन स्थलों के अवलोकन, स्टॉल, अतिथियों को होटल में ठहराना, भोजन एवं ट्रांसपोर्टेशन की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। साथ ही संबंधित विभागों से पूर्ण सहयोग मांगा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि हाड़ोती के लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा आयोजन कोटा में पहली बार हो रहा है। हम सभी को इस आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने में पूरी तत्परता से बचे हुए 15 दिनों में अंजाम देना होगा। ताकि बाहर से आने वाले अतिथि कोटा के बारे में देशभर में अच्छा संदेश दे सकें।