कोटा। सर्राफा व्यापारियों के विभिन्न संगठनों एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के मध्य एक बैठक का आयोजन न्यू सर्राफा मार्केट में हुआ।
बैठक में कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट कोर कमेटी के सदस्य आनंद राठी एवं कोटा व्यापार महासंघ समन्वयक समिति के संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र, सर्राफा बोर्ड के सचिव विवेक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र सोनी, सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य, स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष कपिल सोनी सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की संपूर्ण तैयारियों एवं आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी होने वाले रोड शो की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर हाड़ोती में उत्साह है। क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे कोटा शहर को एक नई दिशा देने का यह स्वर्णिम अवसर है, जिसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
सर्राफा व्यापारी सदैव इस तरह के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाते हैं और अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करता है। श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी ने कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में जो प्रयास चल रहे हैं उसके लिए सभी व्यापारियों उद्यमियों एवं आम जनों को आगे आने की आवश्यकता है।
हम पर्यटन की दृष्टिकोण से हाड़ोती में भरपूर संपदा रखते हैं। ट्रेवल मार्ट सम्पूर्ण हाड़ोती का आयोजन है और सभी सर्राफा व्यवसाई इसमें अपनी संपूर्ण भागीदारी निभाने के साथ ही सहयोग प्रदान करेंगे एवं हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कोटा के व्यापार उद्योग जगत और पर्यटन क्षेत्र का आयोजन है जिसके माध्यम से हम राष्ट्रीय स्तर पर हाड़ोती को प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे।
इसके लिए सभी व्यापारिक संगठनों को भी आगे बढ़कर सहयोग करने की आवश्यकता है। साथ ही ट्रेवल मार्ट के आयोजन से पूर्व हम लोगो को शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं स्वच्छता प्रदान करने के लिए भी संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है।
विचित्र ने कहा कि यह आयोजन नये वर्ष 2026 के शुभारंभ पर हो रहा है। अतः हमें शहर में विशेष विद्युत सजावट ट्रेवल मार्ट के झंडे बैनर लगाकर बाहर से आने वाले अतिथियों के साथ ऐसा उदाहरण पेश करना है कि हमारा शहर और शहर के विकास में किया जा रहे किसी भी आयोजन में हम सब एकजुट हैं। सभी के अथक प्रयास रहे तो हाड़ोती पर्यटन के साथ अन्य क्षेत्रों के व्यवसाय में भी राष्ट्रीय मानचित्र पर आएगा, जिसकी आज आवश्यकता है।

