कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के पूर्व पर्यटन स्थलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आह्वान

0
23

बूंदी स्वच्छता अभियान में होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन 500 डस्टबिन वितरित करेगा

कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की एक बैठक बूंदी होटल अनंता में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में कोटा डिवीजन के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ बूंदी इकाई के सभी सदस्यों ने भाग लिया। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि बैठक में 2, 3 एवं 4 जनवरी 2026 को होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वे कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के बाद आयोजित फेम टूर के माध्यम से यहां आने वाले टूर ऑपरेटर्स को बूंदी के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराएंगे।

उन्होंने बूंदी शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं स्वच्छता को लेकर नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के साथ जनसहभागिता निभाते हुए बूंदी शहर के पर्यटन स्थलों के रखरखाव यहां की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने एवं बूंदी शहर में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के लिए भागीदारी निभाने का आव्हान किया।

माहेश्वरी ने कहा कि रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बूंदी में स्वच्छता अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। इसके लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा 500 डस्टबिन भी बाजारों में वितरित किये जायेंगे।

जन जागृति के माध्यम से आम लोगों को संदेश दिया जाएगा कि वह सड़को पर कचरा नहीं फैलाकर डस्टबिन में कचरा डालें और दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठानों पर एक-एक डस्टबिन रखें। उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ जिला मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान का आगाज किया जाएगा।

माहेश्वरी ने सभी लोगो को आव्हान किया है कि हमें शहर के पर्यटन विकास को ओर विकसित करना है तो शहर को स्वच्छता प्रदान करने, हरियाली युक्त, अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कार्य करना होगा। ताकि यहां आने वाले पर्यटक एवं टूर ऑपरेटर एक अच्छा संदेश लेकर यहां से जाए।

बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, ट्रैवल मार्च संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में उनका सर्वाधिक ध्यान हाड़ोती के होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े लोगों की स्टालें लगवाना है। ताकि हमारे पर्यटन स्थलों के साथ-साथ हाड़ोती में आने वाले पर्यटकों के लिए होटल गाइड ट्रांसपोर्टेशन का प्रदर्शन कर सकें।

इस ट्रेवल मार्ट में बाहर से आने वाले ट्रैवल एजेंटों के साथ B2B के माध्यम से पर्यटन विकास के लिए विशेष मंथन किया जाएगा। बैठक में बूंदी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, सचिव लोकेश सुखवाल, एवं सह कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स को फेम टूर के माध्यम से बूंदी का अवलोकन करवाया जाएगा। बूंदी में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान में भी वे पूरी भागीदारी निभाएंगे।

इस अवसर पर होटल मैरिज गार्डन एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक दाधिच ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में बूंदी शहर के सभी होटल रिसोर्ट व्यवसाई पूरी तरह भागीदारी निभाएंगे। ट्रेवल मार्ट में बूंदी के पर्यटन स्थलों के प्रदर्शन के साथ-साथ यहां के उत्पादन चावल लाख के चूड़े सहित कई प्रसिद्ध वस्तुओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बूंदी इकाई कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को भव्यता प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी ।