हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर कल दिल्ली में रोड शो, बिरला करेंगे डॉक्यूमेंट्री फिल्म लॉन्च

0
68

हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के प्रचार के लिए 15 शहरों में होगा रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट की रोड शो आयोजन समिति की बैठक उम्मेद भवन पैलेस में अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक जयदेव सिंह, भुवनेश लाहोटी, निमेश पाराशर, कपिल सिद्धार्थ, अंकुर गुप्ता, कोशल बंसल, विवेक शुक्ला , निखलेश सेठी, पवन आहुजा, शब्बर भाई एवं रिषभ भार्गव मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर 13 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट के लिए पूरे देश की 300 से अधिक टूर कंपनियों के सीई ओ ने अपनी आने की सहमति प्रदान कर दी है।

प्रमुख रूप से इंडियन एसोसिएशन टूरिज्म, ऑपरेटर्स, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, एसोसिएशन आफ डॉमेस्टिक टूर, ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया, फेडरेशन ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान टूर ऑपरेटर्स सहित कई प्रतिनिधि इस रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट में शामिल होने के लिए 13 अक्टूबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। इस अवसर पर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म की लॉन्चिंग भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा की जाएगी।

माहेश्वरी ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के लिए देश के करीब 15 महानगरों एवं राजस्थान के सभी संभागों में रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट का आयोजन होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया जाएगा, जो इन रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों एवं कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का प्रचार प्रसार करेगी।

उन्होंने बताया कि बैठक मे कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड न रोड शो आयोजन समिति के सभी सदस्यों द्वारा रोड शो स्टेट होल्डर मीट में प्रचारित की जाने वाली प्रचार प्रसार सामग्री एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखकर अंतिम रूप दिया गया।

उन्होंने बताया कि इन प्रचार प्रचार सामग्रियों में हाडोती संभाग के सभी पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है साथ ही हाडोती से पूरे देश की कनेक्टिविटी पर्यटन के दृष्टिकोण से यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर होटल रिसोर्ट की जानकारी सहित पूरे देश के प्रमुख स्थलों से रोड डिस्टेंस रेलवे एयर कनेक्टिविटी के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

साथ ही दो से पांच दिन की आइटनरी के दौरान पर्यटकों को किन-किन पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा इसका भी उल्लेख किया गया है एवं यहां की संस्कृति स्थापत्य कला हाड़ोती के प्रसिद्ध उत्पादन की समस्त जानकारी भी उपलब्ध कराई गयी है