हाडौती के पर्यटन विकास में ट्रेवल मार्ट मिल का पत्थर साबित होगा: रुकमणी रियार
कोटा। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवम् पयर्टन विभाग के बीच सोमवार को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को लेकर एमओयू हुआ।
एमओयू के दौरान जयपुर स्थित आरटीडीसी के गणगौर होटल में आयोजित एक समारोह में पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुकमणी रियार, अतिरिक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक दिलीप सिंह, उप निदेशक उपेन्द्र सिह, डिप्टी डायरेक्टर पवन जैन एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा, अध्यक्ष हुसैन खान, सचिव रणविजय सिंह कोषाध्यक्ष सन्दीप गोगिया, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
समारोह में स्वागत भाषण करते हुए कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में 2 ,3 एवं 4 जनवरी 2026 को होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। पर्यटन विभाग के साथ हुए एमओयू से कोटा में ट्रेवल मार्ट का मार्ग प्रशस्त हुआ है। राजस्थान पर्यटन के इतिहास में गौरवपूर्ण अध्याय की शुरुआत हुई है।
अब तक ट्रैवल मार्ट राज्य की राजधानी में होता आया है। यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार के प्रयासो से संभाग स्तर पर होने जा रहा है। माहेश्वरी ने कहा कि राज्य के संपूर्ण विकास के दृष्टिकोण से राज्य की पर्यटन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा राज्य को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल पर ले जाने का प्रयास है।
माहेश्वरी ने कहा कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को कोटा में लाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया है। यह एमओयू नहीं, यह हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का देश और दुनिया के सामने लाने का प्रयास है। उन्होंने पयर्टन विभाग को आश्वस्त किया कि जो विश्वास हाड़ोती में ट्रेवल मार्ट के आयोजन के लिए जताया है, निश्चित ही हाडोती का ट्रेवल मार्ट अद्भुत और ऐतिहासिक होगा।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग जयपुर की कमिश्नर रुकमणी रियार ने कहा कि हम राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आयोजन हाड़ोती के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को देश व दुनिया के समक्ष प्रचार प्रसार करने हाड़ोती को देश व दुनिया में पर्यटन नगरी के रूप में प्रदर्शित करना है।
हाड़ोती नई डेस्टीनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है। हम हाड़ोती को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए पूर्णतया कटिबद्ध हैं। उन्होंने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा किए गए प्रयासों से ट्रैवल मार्ट जैसा बड़ा आयोजन हाड़ोती को मिला है।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि यह राजस्थान के पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से उठाया गया बहुत बड़ा कदम है। इससे राज्य के अनदेखे पर्यटन स्थल दुनिया के सामने आएंगे और आने वाले समय में वे पूरे राज्य में जहां भी पर्यटन विकास की संभावना है, वहां इस तरह के आयोजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज राज्य पर्यटन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। देश-विदेश के 25 करोड़ पयर्टक राजस्थान में आ रहे हैं। राजस्थान पूरे देश मे पर्यटन की दृष्टिकोण से प्रथम पायदान पर है। आज हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा भाग पर्यटन से प्राप्त होता है, जो लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है।
उन्होंने पर्यटन से जुड़े सभी लोगों को आह्नान किया कि राज्य के पर्यटन विकास के लिए राज्य एवं पर्यटन विभाग को भरपूर सहयोग करें। राजस्थान संस्कृति के अनुरूप आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं आने दें। उन्होंने कहा कि हम हाड़ोती जैसे बेहतरीन पर्यटन स्थलो को उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, रणथंभोर से जोड़कर आइटनरी बनाएं।

