कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के लिए पर्यटन विभाग के साथ जयपुर में M0U आज

0
14

कोटा। पर्यटन विभाग राजस्थान एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग राजस्थान और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के साथ सोमवार को प्रातः 11:30 बजे होटल गंणगोर में आयोजित एक समारोह में एमओयू किया जाएगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं ट्रैवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग के ACS प्रवीण गुप्ता, कमिश्नर रुक्मणी रिया, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, FHTR के सचिव वीरेंद्र सिंह, RATO के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, ADTOI अध्यक्ष हेम सिंह, IHHA के सचिव गजसिंह अलीसार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे ।

कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि एमओयू समारोह के साथ-साथ जयपुर में रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जयपुर के टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसाई, यू ट्यूबर्स शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के साथ एमओयू होने एवं कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के आयोजन से हाडोती के पर्यटन विकास को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार होगा और हम पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी पहचान कायम कर सकेंगे ।