कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक वीके विजय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनजीत सिंह सहित होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने ट्रेवल मार्ट आयोजन स्थल सिटी पार्क के आर्ट हिल का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि मार्ट में हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के प्रदर्शन के साथ-साथ हाडोती के प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट उत्पाद एक जिला एक उत्पादन प्रोजेक्ट के तहत चावल, धनिया, लहसुन, लाख की चूड़ियां, दस्तकारों द्वारा उत्पादित की जाने वस्तुओं की स्टाल एवं पांडाल लगाया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने वाले सभी टूर ऑपरेटर्स के समक्ष यहां के उत्पादन उद्योगों के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर हाड़ोती के उद्योगों के बारे में जानकारी मिल सके। जिससे यहां पर एग्रो बेस उद्योग स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि हाड़ोती के पर्यटन विकास के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर रीको के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक सीके विजय ने कहा कि हाड़ोती को पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए हमने दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए हैं, जो भारतमाला रोड के बिल्कुल नजदीक है। इससे हाड़ोती में नए उद्योग स्थापित करने वालों को भूमि उपलब्ध हो सकेगी। हाड़ोती में सभी तरह के उद्योग स्थापित होने के लिए यहां पर्याप्त मात्रा में पानी, बिजली, रोड, रेल कनेक्टिविटी मौजूद है।
विजय ने कहा कि हवाई सेवा आने की आहट से औद्योगिक क्षेत्र में बड़े निवेशक अपना निवेश करने को तैयार हैं। क्योंकि बड़े उद्योग की स्थापना में 1.5 से 2 वर्ष का समय लगता है। आने वाली समय में कोटा पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन के साथ वे कोटा में औद्योगिक विकास के प्रति भी कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि अगर हाड़ोती की अर्थव्यवस्था को तीव्रता प्रदान करनी है तो हमें हाड़ोती के पर्यटन एवं औद्योगिक विकास दोनों क्षेत्रों को आगे बढ़ना होगा। आने वाले समय में कोटा व्यापार महासंघ एवं औद्योगिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से हाड़ोती में औद्योगिक माहौल बनाना होगा।

