कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए इंदौर में रोड शो का आयोजन आज

0
45

ट्रेवल मार्ट को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी वर्ग सहयोग के लिए आगे आएं: माहेश्वरी

कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को इंदौर में एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को हाडोती एंकर एसोसियेशन का दीपावली एवं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने दी। उन्होंने बताया कि रोड शो में 200 से अधिक ट्यूर ऑपरेटर भाग ले रहे हैं

हाड़ोती एंकर एसोसियेशन के समारोह में 100 से अधिक एंकरिंग से जुड़ी प्रतिभाओं ने भाग लिया। माहेश्वरी ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की भव्य तैयारियां चल रही है, जिसमें कोटा व्यापार महासंघ से संबंधित 170 संस्थाओं के पूर्ण सहयोग के साथ-साथ यहां के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन भी सहयोग दे रहा है। इस आयोजन को कोटा टेंट डीलर्स समिति, कोटा साउंड एसोसियेशन, कोटा इवेंट एसोसियेशन, कोटा जनरेटर एसोसियेशन सहित कई संस्थाएं भी अपना सहयोग दे रही हैं।

माहेश्वरी रिसोर्ट पर टीवी एवं फिल्म कलाकारों का स्वागत करते अशोक माहेश्वरी।

उन्होंने एंकरिंग से जुड़े सभी प्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वह भी कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में सहयोग करें। माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में वे निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। दिल्ली एवं बेंगलुरु के रोड शो के बाद पिछले 15 दिनों में कोटा में हजारों की संख्या में पर्यटक हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को देखने आए हैं। जिन्होंने यहां के पर्यटन स्थलों को भ्रमण कर उनकी सराहना की है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में नंदी फिल्म स्टूडियो का कोटा में शुभारंभ हो चुका है, जहां पर मुंबई से आए 75 सदस्य कलाकारों की टीम ने शूटिंग शुरू कर दी है। रजनीश दुग्गल, पंकज बेरी, जयरूप जीवन, नीरज कुमार शर्मा, शावर अली खान सहित कई कलाकार शूटिंग के लिए यहां पर आए हैं। उन्होंने स्वयं यहां आए कलाकारों का स्वागत कर उन्हें कोटा शहर के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया।

कोटा में इस तरह की शूटिंग और स्टूडियो खुलने से कोटा को फिल्म सिटी बनाने की दिशा में भी शहर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ इस ग्रुप द्वारा करीब 8 बीघा क्षेत्र में एक और फिल्म सिटी बनाई जा रही है इस फिल्म की शूटिंग में भाग लेने वाले कलाकारों ने कई फिल्मों एवं टीवी धारावाहिकों में काम किया हुआ है।

वर्तमान में जिस तरह से हाड़ोती को पर्यटन नगरी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं, निश्चित ही आने वाले समय में हाड़ोती को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने में सफल होंगे। इस अवसर पर हाडोती एंकर एसोसियेशन के अध्यक्ष राहुल शेख एवं सचिव अनिशा जैन बताया कि उनकी संस्था हाड़ोती को पर्यटन नगरी ‘बनाने की दिशा में पूर्ण भागीदारी निभाएगी। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के दौरान बेहतरीन एंकरिंग के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के साथ-साथ हाड़ोती को पर्यटन नगरी के नाम से संबोधित करेंगे। साथ ही इस आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर कोटा टेंट डीलर समिति के सचिव गुरमीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर टेंट डीलर्स का महाधिवेशन कोटा में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर के 15 हजार से अधिक टेंट व्यवसाई भाग ले रहे हैं। इस महा अधिवेशन को कोटा में आयोजित करने की मंजूरी दिलाने में कोटा व्यापार महासंघ की मुख्य भूमिका रही है।

उन्होंने राष्ट्रीय संगठन के साथ हाडोती के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं शहर की सुंदरता को लेकर बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर पेश किया था, जिसको देखकर एवं कोटा व्यापार महासंघ के कहने पर इस आयोजन को कोटा में करने की सहमति प्रदान की। इस महाधिवेशन में आने वाले सभी टेंट व्यवसायियों को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवाएंगे, जिससे हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके।

इस अवसर पर हाड़ोती एंकर एसोसियशन के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि अशोक माहेश्वरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में कोटा टेंट डीलर समिति, कोटा इवेंट संगठन एवं कोटा कैटरिंग संगठन के पदाधिकारी और कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।