कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में बुधवार को कोटा विकास प्राधिकरण की आयुक्त ममता तिवारी एवं सचिव मुकेश चौधरी से बरसात से खराब हुए पर्यटन स्थलों एवं शहर की सड़कों को शीघ्र ही दूरस्त करने की मांग की।
फेडरेशन की अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने आयुक्त ममता तिवारी एवं सचिव मुकेश चोधरी को बताया कि कोटा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट, सेवन वंडर्स जैसे पर्यटन स्थलों पर वर्तमान में रंग रोगन, मरम्मत लाइटिंग जैसी कई चीजों की खामियां व्याप्त है। साथ ही भारी बरसात से कोटा शहर के कई क्षेत्रों की सड़कों के मरम्मत का कार्य भी आवश्यक रूप से होना है।

आने वाले समय में दीपावली का त्यौहार नजदीक है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में राष्ट्रीय स्तर का कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट, पर्यटन से जुड़े लोग कोटा आ रहे हैं। उन्होंने पर्यटक स्थलों को सुंदर एवं आकर्षक बनाने और शहर की सड़कों को दुरुस्त करके शहर को . अतिक्रमण मुक्त बनाने की भी अपील की।
माहेश्वरी ने बताया कि कोटा शहर पर्यटन नगरी की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा हाड़ोती में पर्यटन की दृष्टि से निरन्तर विकास के कार्य के चलते किशोर सागर तालाब के सौंदर्यकरण कि जो योजना बनाई है जो नये पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
केडीए आयुक्त ममता तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही शहर के पर्यटन स्थलों के रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य के साथ-साथ शहर की सड़कों को भी तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने का कार्य शुरू करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का पर्यटन की दिशा में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा किया जा रहा बेहतरीन प्रयास है। इस आयोजन के पश्चात हाड़ोती का पर्यटन राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी पहचान बनाएगा, जिससे हाड़ोती पर्यटन की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम करेगा। निश्चित ही पर्यटन की दिशा में एक अच्छा प्रयास है। ऐसे आयोजन में कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा पूरी भागीदारी निभाई जाएगी।
कोटा विकास प्राधिकरण आयुक्त एवं सचिव ने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों से इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने की निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा, एवं प्रचार प्रसार समन्यवक रिषभ भार्गव सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।

