कोटा सिटी राउंड टेबल 358 ने 24 लाख की लागत से किया चार क्लासरूम का निर्माण

0
10

कोटा। कोटा सिटी राउंड टेबल 358 ने अपने सराहनीय सामाजिक सेवा कार्यों की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रावतभाटा रोड पर स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बोराबास में चार अत्याधुनिक कक्षाओं के निर्माण परियोजना का रविवार को सफलतापूर्वक उद्घाटन किया गया।

चेयरमैन प्रांशुल कंजोलिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को मात्र तीन माह की रिकॉर्ड अवधि में पूरा किया गया है, जिस पर लगभग 24 लाख रुपये की लागत आई है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह राउंड टेबल इंडिया की उस दीर्घकालिक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में बेहतर अध्ययन के लिए कक्षाओं और शौचालय ब्लॉकों का निर्माण किया जाता है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा ने इस सौगात के लिए राउंड टेबल 358 का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 500 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन नवीन कक्षाओं के निर्माण से विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। इस अवसर पर कोटा सिटी राउंड टेबल 358 के चेयरमैन प्रांशुल कंजोलिया, एरिया प्रोजेक्ट कन्वीनर करण पांडेय, सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।