कोटा सरस डेयरी में दिलाई अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ

0
12

कोटा। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड परिसर में स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता सप्ताह के समापन अवसर पर गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चैयरमेन चैनसिंह राठौड़ एवं प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राठौड़ ने उपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारियों गंदगी मुक्त वातावरण तथा प्लास्टिक रहित समाज की दिशा में कार्य करने का संकल्प दिया। अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के विचार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को साकार करने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने जानकारी दी कि 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चले अभियान के दौरान संघ परिसर में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें कार्यशालाओं का आयोजन, प्लांट एवं संघ भवन की सफाई, नालियों और मैदानों की स्वच्छता, सूखे और गीले कचरे का पृथक्करण, नए कचरा पात्रों की स्थापना तथा पुराने अभिलेखों की सुरक्षित छंटाई प्रमुख रूप से शामिल रही।

उन्होंने बताया कि इन सभी गतिविधियों में संघ के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।