कोटा सरस डेयरी का पशुपालकों को तोहफा, दूध की दरों में 20 पैसे की वृद्धि

0
25

कोटा। कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सरस डेयरी सभागार में डेयरी अधिकारियों की बैठक में पशुपालकों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया, जिससे हजारों दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पूर्व आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। बैठक में कोटा सरस डेयरी के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पहले तोहफा देते हुए संघ ने दूध की खरीद दरों में 20 पैसे की वृद्धि का निर्णय किया है।

संघ अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि बढोतरी से किसानों को दीपावली के पूर्व ही लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पशुपालक जब खुशियां मनाते हैं तो उनका दूध ही मुख्य आय का स्रोत होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए किसानों को दीपावली से पहले लाभांवित करने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

राठौड़ ने कहा कि अब डेयरी पशुपालकों से 800 रुपये प्रति किलो फैट के स्थान पर 820 रुपये प्रति किलो फैट की दर से दूध खरीदेगी। इस नई दर प्रणाली से किसानों को प्रति लीटर दूध पर लगभग 1 से 2 रुपये तक का अतिरिक्त मुनाफा होगा।

प्रतिदिन 50 हजार लीटर दूध का संग्रहण
संघ के प्रबंध निदेशक दिलखुश मीणा ने बताया कि वर्तमान में संघ में प्रतिदिन औसतन 50 हजार लीटर दूध आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पशुपालकों के हितों में संघ नियमित रूप से दरों में वृद्धि करता रहता है। इसी श्रृंखला में संघ अध्यक्ष ने दूध की खरीद दरों में 20 पैसे की बढोतरी दर्ज करने का निर्णय लिया है। मीणा ने बताया कि अध्यक्ष के निरंतर प्रयासों से कोटा-बूंदी क्षेत्र की 450 सक्रिय समितियों के हजारों पशुपालक इस निर्णय से लाभांवित होंगे।