सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भारतीय सामान, हमारा स्वाभिमान के तर्ज पर व्यापार करने की शपथ ली
कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की साधारण सभा की बैठक बुधवार रात को छावनी स्थित एक होटल पर संपन्न हुई। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा को लेकर पूरे देश में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोटा व्यापार महासंघ की 170 सदस्य संस्थाओं ने भी स्वतंत्रता दिवस बड़े जोर शोर से मनाने का निर्णय लिया है।
बैठक में सभी संस्थाओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर परअपने प्रतिष्ठानों बाजारों चौराहा एवं घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। वहीं सभी सदस्यों ने अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गए 50% ट्रैफिक का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि हम भारतीय सामान, हमारा स्वाभिमान की तर्ज पर एक अभियान पूरे देश में चला रहे हैं, जिसके तहत कोटा में भी सभी व्यापारी आमजन भारत में निर्मित सामानों का उपयोग करें और विदेशी सामानों का बहिष्कार करें, जिससे बाजारों में विदेशी सामानों की उपलब्धता कम हो सके।
इसके लिए पूरे देश के 9 करोड़ व्यापारी और 48000 व्यापारिक संस्थाएं पूर्ण रूप से इस अभियान को अपना पूर्ण समर्थन दे रही हैं। साथ ही आज ऑनलाइन मार्केट जिसमें विदेशी कंपनियों के सामानों का भी पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
जैन एवं माहेश्वरी ने बैठक में बताया कि वर्तमान में कोटा की अर्थव्यवस्था चुनौती पूर्ण बनी हुई है, ‘जिसमें कोचिंग व्यवसाय में आए ठहराव के चलते पूरे शहर का 50% व्यापार प्रभावित हुआ है। इसे नई गति प्रदान करने के लिए व्यापार महासंघ कोटा को पर्यटन एवं औद्योगिक नगरी के रूप में स्थापित करने का अपना पूरा प्रयास कर रहा है, जिसमें यहां के जनप्रतिनिधियों प्रशासन होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
माहेश्वरी ने बताया कि पिछले 6 माह से चल रहे प्रयासों से जयपुर में आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्ट की तर्ज पर पहली बार कोटा में ट्रेवल मार्ट होने की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा प्राप्त हो गई है। इसका आयोजन दिसंबर या जनवरी माह में होना प्रस्तावित है। इस आयोजन की तारीख और पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा कर शीघ्र ही की जाएगी।
यह आयोजन कोटा के पर्यटन को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि महासंघ इस आयोजन से पूर्व कोटा शहर को स्वच्छ, सुंदर, हरियाली युक्त एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा है। जिसमें सभी क्षेत्रीय व्यापार संगठनों का पूरा समर्थन मिल रहा है। कोटा व्यापार महासंघ शहर को 5 जोन बनाकर क्षेत्रीय व्यापार संगठन के सहयोग से पूरे शहर में इस अभियान को चलायाएगा।
इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे शहर में तिरंगा फहराने का फहराने का संकल्प लिया एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार और स्थानीय सामानों को प्रयोग में लेने का संकल्प किया।
बैठक में इंदिरा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर अशोक लड्ढा, सचिव विपिन सूद का भी हार्दिक अभिनंदन किया गया। बैठक को कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, सचिव देवेंद्र कुमार जैन, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने भी संबोधित किया।
इनकी भी रही मौजूदगी
बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंद किशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन, सचिव यश मालवीय, मुकेश भटनागर सहित जेपी मार्केट एसोसिएशन, कोटा नमकीन संगठन, महावीर नगर दुकानदार संघ, विज्ञान नगर दुकानदार संघ, नई धान मंडी दुकानदार संघ, रामपुरा व्यापारी समिति, बर्तन व्यापार संघ, अग्रसेन व्यापार संघ, व्यापार संघ पुरानी सब्जी मंडी, बोरखेड़ा देवली अरब रोड व्यापार समिति, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापारी समिति, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति, छावनी चौराहा दुकानदार संघ, छावनी वाणिज्य संगठन शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ, अनंतपुरा व्यापार संघ, इंदिरा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ, सुभाष मार्ग श्रीपुरा व्यापार संघ, कोटा हलवाई कैटरर्स कल्याण समिति, कोटा टेन्ट डीलर्स समिति, लोहा व्यापार संघ, तलवंडी व्यापार संघ, आजाद मार्केट, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी बैठक में मौजूद ।

