2 से 4 जनवरी के बीच बाजारों में सजावट एवं ट्रेवल मार्ट के झंडे बैनर पोस्टर लगाने निर्णय
कोटा l कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए कोटा व्यापार महासंघ की 170 संस्थाओं की बैठक आज छावनी स्थित एक होटल पर संपन्न हुई ।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं पर्यटन विभाग द्वारा 2, 3 और 4 जनवरी 2026 को कोटा में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। बाहर से आने वाले अतिथियों और इस आयोजन को सफलता प्रदान करने के लिए सभी संस्थाओं से अपने अपने स्तर पर इस आयोजन में भागीदारी निभानी होगी।
कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी शहरों व राज्यों के टूर ऑपरेटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन और आने की अनुमति देते हुए अपनी यात्रा के टिकट भी करवा लिए हैं। माहेश्वरी ने बताया कि 2 तारीख को रविवार चम्बल रिवर फ्रंट पर सांय 4 :00 बजे उद्घाटन समारोह एवं ट्रेवल मार्ट की घोषणा की जाएगी।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।अध्यक्षता राज्य की उपमुख्यमंत्री एव पयर्टन दीया कुमारी करेगी। 3 जनवरी को सिटी पार्क के आर्ट हिल मे प्रातः 9:30 बजे शुभारंभ समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मुख्य अतिथि राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी होगी।
अध्यक्षता ऊर्जा मन्त्री हीरालाल नागर करेंगे। विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा एवं विधायक कल्पना देवी होगी। 4 जनवरी को समापन समारोह सांय 4 बजे आर्ट हिल सिटी पार्क मे होगा। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय सास्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे।
उन्होंने बताया कि 3 व 4 जनवरी को B 2 B के माध्यम से बायर्स सेलर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आने वाले सभी अतिथियों को यहां के पर्यटन स्थलों का अवलोकन भी करवाया जाएगा। 5 जनवरी को टूर ऑपरेटरों के लिए बूंदी का टूर करवाया जाएगा।
माहेश्वरी ने बताया कि ट्रेवल मार्ट से कोटा की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी एवं रोजगार व व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने सभी संस्थाओं को इस आयोजन में अपनी पूरी भागीदारी निभाने बाजारों की स्वच्छता, अतिक्रमण मुक्त, सजावट, झंड़ा बैनर आदि लगाकर बाजारों को सजावट के साथ-साथ बाहर से आने वाले अतिथियों को आतिथ्य सत्कार में अपनी टीम बनाकर व्यवस्थाओं को संभालने की अपील की।
इस अवसर पर संयोजक अनिल मूंदड़ा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा 22 लाख की लागत की मुकुंदरा में सफारी के लिए 8 सीटर ट्रैक सफारी बनवाई गई है, जिसका लोकार्पण भी 2 जनवरी को अतिथियों द्वारा उद्घाटन समारोह में किया जाएगा। ताकि मुकुंदरा अभ्यारण्य में ज्यादा ज्यादा पर्यटकों को भ्रमण करवाया जा सके।
सभा को कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया एवं कोटा व्यापार महासंघ के पूर्व महासचिव जितेंद्र कुमार जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी पूरी भागीदारी एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया।



