कोटा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को श्रीलंका सम्मेलन में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

0
12

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशालय को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों के शोध-पत्र 10वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नेतृत्व सम्मेलन (ITLS) एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अनुसंधान सम्मेलन (ITRC) – 2025 हेतु चयनित किए गए हैं। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक प्रो. अनुकृति शर्मा के मार्गदर्शन में संभव हो सकी है।

कुलगुरू प्रो.भगवती प्रसाद सारस्वती एवं रजिस्ट्रार राजपाल सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रो.अनुकृति शर्मा के प्रयासो की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।
प्रो. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से विद्यार्थी पवन विजय तथा ज्योति रोहित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे तथा अकादमिक-उद्योग संवाद में सक्रिय भागीदारी करेंगे।

यह सम्मेलन 1 अक्टूबर 2025 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित बंदरानायके अंतरराष्ट्रीय स्मृति सम्मेलन हॉल में आयोजित होगा। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘पर्यटन और सतत परिवर्तन’ है । सम्मेलन का उद्घाटन श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके करेंगे।

इस उपलब्धि पर कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। हमारे विद्यार्थियों और संकाय का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व न केवल कोटा विश्वविद्यालय, बल्कि राजस्थान एवं भारत की प्रतिष्ठा को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शोध और वैश्विक सहयोग की दिशा में हो रहे सतत प्रयासों का प्रमाण है।