कोटा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 23 को, कुलगुरु ने लिया तैयारियों का जायजा

0
6

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय में 23 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कृषि प्रबंध संस्थान स्थित ऑडिटोरियम, नयापुरा में निरीक्षण किया और संबंधित समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार राजपाल सिंह, डॉ. प्रो. अनुकृति शर्मा, प्रो.ओपी ऋषि, घनश्याम शर्मा, प्रो.भवानी सिंह, प्रो.पीसी गुप्ता, एनएल हाड़ा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल के आगमन, शोभायात्रा मार्ग, मंच व्यवस्था, सुरक्षा, प्रोटोकॉल, अतिथियों के स्वागत तथा विद्यार्थियों को पदक एवं उपाधि वितरण की व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर अवलोकन किया गया।

कुलगुरु प्रो. सारस्वत ने बताया कि राजस्थान केराज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े 22 जनवरी को कोटा आगमन करेंगे तथा 23 जनवरी को दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा करीब 81 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत भाषण के लिए प्रख्यात शिक्षाविद एवं चिंतक प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा (उदयपुर) को आमंत्रित किया गया है, जो पूर्व में नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं।

दीक्षांत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उच्च शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आमंत्रण पत्र प्रेषित किए गए हैं। आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए सभी समितियों का गठन कर दिया गया है तथा ऑडिटोरियम में बैठने, मंच, ध्वनि, प्रकाश, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।