कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर परिभ्रमण क्षेत्र में कार पार्किंग सेवा पुनः शुरू

0
53

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या 1 के बाहर परिभ्रमण क्षेत्र में स्थित चार पहिया वाहन पार्किंग सेवा पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। यह सेवा 28 नवम्बर 2025 की रात्रि 12.00 बजे से प्रारम्भ होकर 12 जनवरी 2026 की रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पार्किंग व्यवस्था निर्धारित शुल्कों पर जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

पार्किंग शुल्क निम्नानुसार निर्धारित किए गए हैं

  • 4 घंटे तक पार्किंग शुल्क — 15 रुपये
  • 12 घंटे तक पार्किंग शुल्क — 45 रुपये
  • 24 घंटे अथवा प्रति दिन शुल्क — 90 रुपये

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वाहन पार्क करते समय निर्धारित नियमों का पालन अवश्य करें और पार्किंग टिकट को सुरक्षित रखें।