कोटा स्टेशन के बाहर कार पार्किंग का अनुबंध समाप्त, आगामी आदेश तक पार्किंग निशुल्क

0
16

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या एक के बाहर परिभ्रमण क्षेत्र में स्थित चार पहिया वाहन पार्किंग का वर्तमान अनुबंध 25 नवम्बर 2025 की रात्रि 12 बजे अपनी निर्धारित अवधि पूर्ण कर लेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि इस पार्किंग के लिए नया अनुबंध अभी किसी भी एजेंसी को आवंटित नहीं किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि अनुबंध अवधि पूर्ण होने के उपरांत, आगामी आवंटन तक यह कार पार्किंग निशुल्क रहेगी। यात्रियों से अपील है कि वे अपने वाहन स्वयं की जोखिम पर पार्क करें। क्योंकि किसी भी प्रकार की क्षति, नुकसान अथवा चोरी के लिए रेलवे प्रशासन उत्तरदायी नहीं होगा। इस अवधि में सतर्कता एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।