कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा 2025 में इस वर्ष आए नवीन आकर्षणों में इस बार श्री राम मंदिर भी जुड़ गया है। जहां अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर का मॉडल तैयार किया गया है।
मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि मेले में तैयार किए गए श्रीराम मंदिर के प्रतिरुप में भगवान राम दरबार के विग्रह को स्थापित किया गया है; जो श्री राम मंदिर में अभी हाल ही में स्थापित किए गए श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की प्रतिमाओं के समान ही है।
जो लोग अभी तक अयोध्या श्री राम मंदिर के दर्शन करने नहीं जा पाए हैं। उनके लिए दशहरा मेला एक बेहतर अवसर की तरह होगा। मॉडल को तैयार करने वाले कारीगर उदयशंकर राय ने बताया कि पूरा मॉडल थर्माकोल, लकड़ी, पीवीसी, कपड़े, लोहा, बांस, बल्ली आदि से तैयार किया गया है।
मंदिर के आगे शानदार गार्डन भी बनाया जा रहा है। जहां बैठकर शांति का अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मंदिर तकरीबन डेढ़ महीने में बनकर तैयार हुआ है।
सुबह शाम होगी आरती
यहां सुबह-शाम भगवान की आरती होगी। नियमित रामायण पाठ होगा। आने वाले सभी भक्तों को तिलक लगाया जाएगा। श्रीफल चढ़ाने की व्यवस्था भी होगी

