कोटा मेडिकल कॉलेज और एमबीएस अस्पताल में निशुल्क कम्बल निधि शुरू

0
8

स्पीकर ओम बिरला की पहल, मरीजों के तीमारदारों को मिलेगी सर्दी से राहत

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर प्रत्येक वर्ष संचालित होने वाले निशुल्क कम्बल निधि प्रकल्प की शुक्रवार को शुरूआत हो गई है । उपभोक्ता भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला व विधायक संदीप शर्मा ने एमबीएस अस्पताल व मेडिकल कॉलेज परिसर में तीमारदारों को कम्बल भेंट कर प्रकल्प की शुरूआत की।

सर्दी के मौसम में शहर के दोनों बड़े चिकित्सालयों में अब प्रतिदिन यह सुविधा मिलने लगेगी। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की देखरेख में संचालित प्रकल्प से अब अस्पतालों में मरीजों की देखरेख के लिए आने वाले तीमारदारों को राहत मिलेगी।

उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि देखने में यह छोटा-सा कार्य प्रतीत होता है, लेकिन इसके पीछे की सोच बहुत बड़ी है। दोनों अस्पतालों में प्रतिदिन हज़ारों लोग ग्रामीण अंचल से अपने परिजनों के उपचार के लिए आते हैं। निःशुल्क कम्बल निधि के माध्यम से उन्हें सर्दी से राहत मिलेगी। 18 वर्ष पहले विधायक रहते हुए ओम बिरला ने इस पहल की शुरुआत की थी, उसी भाव और सेवा के साथ आज भी यह प्रकल्प जारी है।

विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि यह अभियान दर्शाता है कि लोगों की छोटी से छोटी पीड़ा को महसूस करते हुए उस दूर करना लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का लक्ष्य रहा है। उन्होंने कम्बल निधि शुरू की, लेकिन उन्हें लगा कि यह प्रयास पर्याप्त नहीं है।

इसी सोच से ‘रामाश्रय’ योजना की परिकल्पना की। एमबीएस अस्पताल में इसका कार्य शुरू हो चुका है और शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में भी प्रारंभ होगा। ‘रामाश्रय’ के माध्यम से तीमारदारों के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था होगी, जो उनकी जनसेवा और संवेदनशीलता की पुनीत सोच को दर्शाता है।

कोटा ग्रेन एंड सीड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष अभियान की शुरूआत की गई है, अस्पताल प्रशासन के सहयोग से पूरे सर्दी के मौसम में इसका संचालन किया जाएगा।

निःशुल्क कम्बल निधि केंद्र के शुभारम्भ की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में तीमारदारों ने केंद्र पर पहुंचकर नि:शुल्क कम्बल प्राप्त किए। प्रतिनिधि सुमित जांगिड़ व वैभव सैनी ने बताया कि मरीजों के परिजन अमानत राशि जमा किए बिना केवल रोगी की पर्ची व आधार कार्ड दिखाकर निःशुल्क कंबल व रजाई प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में मंडी एसोसिएशन के महामंत्री महेश खंडेलवाल, मेडिकल कॉलेज की प्रिसिंपल संगीता सक्सैना, नयापुरा मंडल अध्यक्ष समीर सैनी, प्रतिनिधि सोनिया राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।