कोटा में 58वें श्रावणी तीज मेले का आगाज आज से, व्यापारियों ने सजाई दुकानें

0
88

भव्य शोभायात्रा के साथ तीज माता की निकलेगी पारम्परिक सवारी

कोटा। श्रावणी तीज मेला महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में रविवार से स्टेशन स्थित हाट रोड पर तीज मेला आयोजित किया जाएगा। इससे पहले शाम 6.30 बजे से कोटा जंक्शन स्थित कुलकर्णी सभागार से भव्य शोभायात्रा के साथ पारम्परिक श्रावणी तीज माता की सवारी निकलेगी।

श्रावणी तीज की पूर्व संध्या पर शनिवार को कोटा जंक्शन स्थित भरावा सदन के गर्भ गृह से निकालकर तीज माता की वस्त्र आभूषण से शृंगार किया गया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रावणी तीज माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत भरावा तथा संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि शाम 5 बजे से कोटा जंक्शन स्थित कुलकर्णी सभागार में हाडोती के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं जाएंगी।

श्रावणी तीज मेला महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष बसंत भरावा तथा संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि शोभायात्रा के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि नगर निगम कोटा दक्षिण प्रतिपक्ष नेता एवं मेला दशहरा आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी होंगे।

अतिथि विधायक श्रीमती कल्पना देवी, नगर निगम उत्तर महापौर मंजू मेहरा, नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी, राकेश सोरल, अनुसूया गोस्वामी, उषा ठाकुर, निशा गौतम, हेमंत विजय, फैजल बैग होंगे।

शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि अतिथियों द्वारा तीज माता की पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। जो शीतला माता चौक, रानी जी की धर्मशाला होते हुए भीमगंज मंडी थाने के सामने से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां पर तीज माता की महाआरती होगी। उसके बाद रात्रि 9 बजे तक शोभायात्रा का भरावा सदन पर पहुंचकर विश्राम होगा।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में जैमिनी बैंड की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ लोक कलाकार कच्छी घोड़ी नृत्य, अलगोजा, भवई नृत्य समेत अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए चलेंगे। इस दौरान घोड़ा बग्गी में शिव पार्वती, राधा कृष्ण एवं हनुमान जी की झांकियां सुसज्जित रहेंगी। मार्ग में क्षेत्रीय विभिन्न संस्थाओं की ओर से पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा।

वहीं 21 तोरण द्वार भी लगाए जाएंगे। आयोजन समिति द्वारा शोभायात्रा में 58 किलो घेवर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। विशेष पुष्पों से सुसज्जित घोड़ा बग्गी में 16 श्रृंगार से सुसज्जित तीज माता की शोभायात्रा मार्ग में क्षेत्रीय व्यापारियों एवं महिलाओं द्वारा जगह-जगह पूजा अर्चना की जाएगी।

11 दिवसीय मेले का होगा शुभारंभ
शोभायात्रा के साथ स्टेशन हॉट बाजार में लगने वाला 11 दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हो जाएगा। मेले में 11 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में दूरदराज से व्यापारी पहुंच चुके हैं। मेले में चकरी, झूले, खिलौने की दुकानें, चाट पकौड़े की स्टाल लगना शुरु हो गए हैं।