विधायक शर्मा की अगुवाई में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री से मिले
कोटा। कोटा में पर्यटन के विकास को अब नया आयाम मिलने जा रहा है। प्रदेश के मुख्य पर्यटन केन्द्रों की भांति कोटा में भी ट्रेवल मार्ट के आयोजन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी से मिलकर उन्हें कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन करवाने का आग्रह किया।
उपमुख्यमंत्री ने विधायक व प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही कोटा में ट्रेवल मार्ट का आयोजन होगा। ज्ञात हो कि पूर्व में विधायक संदीप शर्मा ने विधानसभा में भी कोटा में पर्यटन की सम्भावनाओं के आधार पर ट्रेवल मार्ट आयोजित करने की मांग उठाई थी।
बुधवार को विधायक शर्मा के साथ होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने जयपुर के सिटी पैलेस में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से भेंट कर कोटा ट्रेवल मार्ट का प्रपोजल सौंपा।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि राज्य सरकार राज्य में पर्यटन विकास को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। उनके द्वारा कोटा में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की एक बैठक में घोषणा की गयी थी कि राज्य के हर संभाग में जहां पर पर्यटन की संभावनाएं हैं।
वे उन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए वहां पर कार्यक्रम आयोजित करके उस क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित करने में सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इसके लिए ट्रैवल मार्ट एक बहुत बड़ा जरिया है। ऐसे क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए ट्रेवल मार्ट आयोजित किए जाएंगे, जिससे देश-विदेश के पर्यटकों का मूवमेंट उस क्षेत्र में हो सकेगा।
इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि हाड़ौती में बेहतरीन पर्यटन स्थलों की भरमार है। यहां पर पुरातत्व संपदा किले, आधुनिक शैली के पयर्टन स्थल चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, सेवन वंडर, दो अभ्यारण्य, मुकुंदरा एवं रामगढ़ के अलावा धार्मिक पर्यटन चंबल सफारी सहित कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मौजूद हैं।
कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए हाड़ौती को पयर्टन के क्षेत्र में विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन हाड़ौती में इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। हम कोटा में कोटा ट्रेवल मार्ट को भव्य रूप में आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री द्वारा कोटा में ट्रेवल मार्ट का आयोजन की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कोटा में आयोजित ट्रैवल मार्ट अद्भुत अनूठा एवं भव्यता लिए होगा। इस आयोजन से हाड़ौती पर्यटन की दिशा में देश-विदेश के मानचित्र पर अपना स्थान बना सकेगा।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा में ट्रेवल मार्ट की घोषणा पर उपमुख्यमंत्री का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि कोटा में आयोजित होने वाला कोटा ट्रेवल मार्ट राज्य में हुए अन्य ट्रेवल मार्ट से बेहतरीन व भव्य होगा।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन की घोषणा होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा राज्य के संपूर्ण पर्यटन विकास के लिए किया जा रहे प्रयासों के तहत एक बड़ी उपलब्धि है।
उसके लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया द्वारा निरंतर हाड़ौती के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए किये जा रहे कार्य को गति मिलेगी।
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा की हाड़ौती में बेहतरीन पर्यटन स्थलों की भरमार है लेकिन रखरखाव एवं प्रचार प्रसार के अभाव में हाड़ौती पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र नहीं बन पाया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के पर्यटन विकास और यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई तरह के प्रावधान और धीरे-धीरे पर्यटन विकास में आ रहे अवरोध एवं कड़े नियमों का भी सरलीकरण किया जा रहा है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में निवेशक आगे आ रहे हैं।
संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में होटल रिसोर्ट की अनुमति, फायर की NOC को 3 वर्ष किया जाना, नए बायलॉज के अनुसार होटल प्रोजेक्ट को कमर्शियल से हटाकर टूरिज्म सेक्टर में लिया जाना एवं पर्यटन से संबंधित निवेश पर कई तरह की छूटों के प्रावधान दिए जा रहे हैं।
राज्य सरकार राज्य के पर्यटन को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए संभाग वार ट्रैवल मार्ट सेमिनार महोत्सव एवं पर्यटन स्थलों के विकास को गति प्रदान करने का प्रयास कर रही है। कोटा में ट्रेवल मार्ट की घोषणा हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए नई ऊंचाइयां प्रदान करेगीथे।
ट्रेवल मार्ट के आयोजन से देश प्रदेश और विश्व के मानचित्र पर हाड़ौती के पर्यटन स्थल अपना स्थान बना पाएंगे और इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण अवतार गुप्ता जयपुर, होटल एसोसिएशन के सचिव विपुल मैनी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

