कोटा में सजेगी सुरमयी संध्या, सिंगर मुख्तार शाह एवं गुल सक्सेना बिखेरेंगे स्वर लहरियां

0
15


कोटा। सृजन द स्पार्क कोटा चैप्टर के तत्वावधान में 18 सितंबर को बूँदी रोड स्थित एक रिसोर्ट पर संगीतमय संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए सुरों का अनूठा संगम लेकर आएगा।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर.पी. गोयल आईपीएस आईजी कोटा डिविजन होंगे तथा अध्यक्षता हरफूल सिंह यादव आईएएस आयुक्त, केडीए करेंगे।

सचिव संजीव अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को आयोजित बैठक में कार्यकारिणी परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। इसमें उपाध्यक्ष अनीमेष जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन अजमेरा, डॉ. कपिल सिद्धार्थ, अनीश बिरला, संदीप जैन, ज्ञानचंद जैन समेत अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष अनीमेष जैन ने बताया कि कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजकुमार जैन, सीए अजय जैन और मनीष पाटनी होंगे।

प्रोजक्ट डायरेक्टर राजकुमार जैन व मनीष पाटनी ने बताया​ कि इस संगीतमय संध्या में प्रसिद्ध गायक मुख़्तार शाह, जिन्हें द गोल्डन वॉइस ऑफ मुकेश कहा जाता है, अपनी स्वर साधना से श्रोताओं को मुकेश के अमर गीतों की याद दिलाएंगे।

शाह अपनी आवाज़ की अद्भुत समानता और भावपूर्ण प्रस्तुति के कारण देशभर में लोकप्रिय हैं। वे अनेक लाइव शोज़ कर चुके हैं और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।

वहीं, जानी-मानी पार्श्वगायिका गुल सक्सेना अपनी मधुर और आधुनिक प्रस्तुतियों से संध्या को और भी यादगार बनाएंगी। उन्होंने कई प्रमुख म्यूजिक ब्रांड्स के लिए एल्बम, सिंगल ट्रैक और जिंगल्स गाए हैं, जबकि उनके गीत जी म्यूजिक कम्पनी जैसे बड़े लेबल्स पर भी प्रस्तुत हुए हैं।