कोटा। श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति की ओर से आयोजित 58वें तीज मेले में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ। अध्यक्ष बसंत भरावा संयोजक श्याम भरावा के संयोजन में हाट बाजार में आयोजित तीज मेले में सोमवार को खाटूश्याम जी का जागरण संपन्न हुआ।
कार्यक्रम देर रात तक चला। मुख्य अतिथि कोटा उत्तर प्रतिपक्ष नेता लव शर्मा, अध्यक्षता उप महापौर राकेश सोरल एवं विशिष्ट अतिथि श्याम परिवार अध्यक्ष गोविंद मखीजा द्वारा आरती की गई।
श्रावणी तीज मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि श्याम परिवार कोटा संस्थान के सानिध्य में प्रमुख गायकों में भजन सम्राट संजय गोयल द्वारा बाबा के श्री चरणों में सावन भजन झूला झूलो री, राधे रानी.. झुलाने तेरा श्याम आया रे…, गीत सुना कर सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भजन गायक कन्हैया प्रजापति ने भी सावन पर समर्पित भजन गिरधर मेरे मौसम आया.. धरती के श्रृंगार का सुनाकर जमकर तालियां बटोरी। भजन गायिका रिद्धि भरावा, यश शाक्यवाल, किशन मुद्गल, राहुल दुबे, कृष्णा विजय, द्वारा किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार/ मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ/ मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे शाम आएंग..जैसे मधुर लोकप्रिय भजनों को सुनाकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
अंतिम प्रस्तुति मेला अध्यक्ष बसंत भरावा द्वारा कभी रूठना ना बाबा श्याम सांवरे सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। भजनों का सिलसिला रात्रि 1 बजे तक चला। मेला अध्यक्ष बसंत भरावा संयोजक श्याम भरावा, सुनीता भरावा, रूपाली भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, नरेश कारा, अनिल शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग द्वारा सभी भजन गायको का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

