राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 350 खिलाड़ी खेलेंगे शह और मात का खेल

0
18

कोटा। दो दिवसीय राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो गई। 350 खिलाड़ी शह और मात का खेल एकाग्रता से खेल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

कोटा जिला शतरंज संघ केअध्यक्ष प्रेम जे. भाटिया एवं आयोजन सचिव ईश्वर शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार दत्ता, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला एवं मोशन क्लासेस के निर्देशक नितिन विजय व शुभम ग्रुप के डायरेक्टर दीपक राजवंशी व अरुण मेहता ने किया।

इस अवसर पर एआरएन ग्रुप के अध्यक्ष नीरज त्रिवेदी व सनराइज ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम शंकर शर्मा (बबलू), शतरंज संघ के डायरेक्टर जसपाल सिंह अहलूवालिया व सनी भाटिया, होटल लोटस व फाइव फ्लोर के डायरेक्टर सन्नी भाटिया, वाइब्रेट एकेडमी के डायरेक्टर महेन्द्र सिंह चौहान भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

उद्घाटन के दूसरे सत्र में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया एवं एलन कोचिंग के निदेशक राजेश माहेश्वरी एवं दीपक राजवंशी ने खिलाड़ियों एवं आयोजकों से बात की एवं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। इंद्र कुमार दत्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका जीवन खेलों के प्रति समर्पित रहा है। शतरंज दिमाग का खेल है। इससे एकाग्रता बढ़ती है।

राजेश बिरला ने कहा की शतरंज की इस प्रतियोगिता से कोटा शहर के बच्चों को राज्य के विभिन्न बच्चों के साथ खेलने से स्वयं के खेल का विकास होगा। इससे बच्चों की बुद्धि एवं धैर्य की परीक्षा होती है। मोशन के नितिन विजय ने कहा भविष्य में अंतरराष्ट्रीय टूनार्मेंट कराने के लिए वह आगे आने को तैयार हैं। भविष्य में विदेश के खिलाड़ियों को भी जिसमें ग्रैंड मास्टर फ्रीडम मास्टर अंतरराष्ट्रीय मास्टर होते हैं उनको भी कोटा में बुलाया जाए और एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का टूनार्मेंट किया जाए।

एलेन के राजेश महेश्वरी एवं कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने निशुल्क रहना आना-जाना एवं भोजन व्यवस्था और अनुशासन देखकर आयोजकों की तारीफ की और सभी खिलाड़ियों को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

प्रतियोगिता में उद्घाटन सत्र के अतिथि भाटिया ग्रुप के सीईओ राम भाटिया, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा के संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, भाटिया ग्रुप के डायरेक्टर यश भाटिया थे। प्रतियोगिता संचालक मोहम्मद कासिम व चीफ आर्बिटर नीलेश कुमावत है।

दूसरे राउण्ड के परिणाम
वरीयता प्राप्त खिलाडियों में हरीश शर्मा, गोयल दक्ष, वृषांक चौहान, नैतिक आर. मेहता, पी. मेलानी आदित्य, मृदुहास त्रिपाठी, पी. आर. हर्ष, मुकेश मंडलोई, प्रणय चोरड़िया, विशाल गोहिल, मोहन सिंह देवत, दक्षिता कुमावत, रोहित राहुलकुमार जे., आयुष जैन, उत्कर्ष भागवत, सूरजबहानसिंह चंडेल, राहुल कुमार राज, देवराज जाट, अर्नव गुप्ता, विकास सैनी, दर्जी गिरिधारी लाल, ऋषि मुंदड़ा, चित्रांश श्रीवास्तव, शिवा गौतम, अशुतोष पुरोहित ने अपने मैच जीतकर 2 अंक अर्जित किए।