कोटा में बैंकर्स कॉलोनी की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष बिरला को दिया ज्ञापन

0
9

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस से संबंधित सभी कर्मचारी एवं अधिकारी पदाधिकारियों ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा में बैंकर्स कॉलोनी की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यूनाइटेड फोरम कोटा की गत दिनों में हुई बैठक ने बैंकर्स कॉलोनी की मांग उठाने का तय किया गया था। बिरला ने इस मौके पर नगर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया।

स्पीकर बिरला को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने संयोजक पदम कुमार पाटोदी, ललित गुप्ता, लोकेश सोनी, आर के जैन, सुहाशवर्धन सक्सेना, डी एस साहू, आर बी मालव, हेमराज सिंह गौड़, अमित पंचोली, अनिल ऐरन, पीसी गोयल, डी के गुप्ता, शंकर लाल सामरिया, राजेश अग्रवाल तथा कई सेवानिवृत्त साथी भी उपस्थित रहे।