कोटा। बैंकर्स आवासीय कॉलोनी को लेकर यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन की एक बैठक रविवार को बैंक ऑफ इण्डिया एरोड्राम सर्किल शाखा कोटा पर राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा यूनिट के अध्यक्ष ललित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के नेतागण उपस्थित हुए।
बैठक में विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि केडीए से संपर्क कर कोटा संभाग में लगभग 4000 अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए बैंकर्स आवासीय कॉलोनी के लिए रियायती दर पर भूखण्ड आवंटित करने का आग्रह किया जाए। ताकि कोटा संभाग का बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी एक स्थान पर निवास कर सके। इससे पूर्व भी यूआईटी कोटा एवं केडीए कोटा में कई संस्थाओं को आवासीय कॉलोनी आवंटित कर चुकी है।
बैठक के उपरान्त यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने केडीए पहुंच कर संबंधित सचिव के नाम उच्च अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर वार्ता की गई। केडीए अधिकारी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से विचार विमर्श कर बैंकर्स आवासीय कॉलोनी बनाकर भूखण्ड देने का पूर्ण आश्वासन दिया ।
उक्त कार्य को सफलतापूर्ण अंजाम देने के लिए लोकेश सोनी, आरके जैन, हर्षवर्धन सक्सेना, डी एस साहू, रमेश सिंह, हेमराज सिंह गौड़, यतीश शर्मा, अमित पंचोली समेत 8 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया। ज्ञापन देने वालों में लोकेश सोनी, पीके पाटोदी, डी एस साहू, आरबी मालव, हेमराज सिंह गौड़, यतीश शर्मा, अमित पंचोली, राजेश अग्रवाल, रवि शर्मा उपस्थित रहे।

