कोटा। शहर में पिछले 24 घंटे में 701 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं 7 और रोगियों की जान कोरोना संक्रमण ने छीन ली। पूरे राजस्थान में रविवार को 15 हजार 809 नए कोरोना केस सामने आए।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में रविवार को सर्वाधिक 3145 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 1411, उदयपुर में 1103, कोटा में 701, डूंगरपुर में 234, धौलपुर में 371, चितौड़गढ़ में 301, अलवर में 1324, अजमेर में 706, भीलवाड़ा में 555, बीकानेर में 514, राजसमंद में 111, सवाईमाधोपुर में 609, सीकर में 595, नागौर में 95, सिरोही में 195, टोंक में 95, दौसा में 214, हनुमानगढ़ में 517, बाड़मेर में 226, बांसवाड़ा में 438, झालावाड़ में 121, बूंदी में 115 व बारां में 189, पाली में 667, प्रतापगढ़ 192 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

