होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष माहेश्वरी का आह्वान
कोटा। हाड़ौती हलवाई कैटर्स एसोसियेशन का होली मिलन समारोह बांरा रोड स्थित एक रिसोर्ट पर संपन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल एवं सचिव सचिन माहेश्वरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।
इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में चल रहे हैं प्रयासों में धीरे-धीरे कामयाबी मिल रही है और पर्यटन के साथ डेस्टीनेशन मैरिज में भी कोटा आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। इसे और अधिक विकसित करने के लिए सभी के प्रयासों की आवश्यकता है। इसके लिए कोटा के होटल रिसोर्ट, मैरिज गार्डन, हलवाई कैटरिंग, इवेंट टेंट साउण्ड लाइट डेकोरेशन सहित सभी व्यवसाईयों को आगे आकर बेहतरीन सेवाएं एवं आतिथ्य सत्कार का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना होगा।
आज कोटा से करीब 100 करोड रुपए की शादियां रणथंभोर, उदयपुर, जयपुर जैसे बड़े शहरों में हो रही हैं। हमें हमारी व्यवस्थाओं को और बेहतरीन एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि हमारे पास बेहतरीन पर्यटन स्थलों की भरमार और कोटा मे धीरे-धीरे फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि फरवरी माह में एक बड़ी डेस्टिनेशन मैरिज का आयोजन कोटा में किया गया, जिसमें 6 देशों के विदेशी मेहमानों ने कोटा में आकर कोटा के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को देखकर कोटा को बेहतरीन सुंदर शहर बताया और इसकी तुलना यूरोप जैसे शहर से की।
आने वाले समय में कोटा हवाई सेवा और भारतमाला रोड से भी जुड़ने वाला है। हम सभी को इसके लिए संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए। जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर हाड़ोती हलवाई कैटर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष अनु अग्रवाल एवं सचिव सचिन माहेश्वरी ने बताया कि हमने सभी हलवाई एवं कैटरिंग व्यवसाइयों को एक मंच पर लाकर सभी को बेहतरीन क्वालिटी की सामग्री काम में लेने के लिए कह रखा है।
सभी प्रकार का क्वालिटी का खाना कोटा के हलवाईयों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। हमारे द्वारा होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन टेंट डीलर्स इवेंट साउंड जनरेटर लाइट सभी संगठनो के साथ मिलकर कोटा में आयोजित होने वाले सभी समारोह में बेहतरीन सेवाएं दी जा रही हैं, जिससे आने वाले समय में कोटा को डेस्टिनेशन मैरिज के रूप में आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर गुमानपुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, मावा व्यापार संघ के सचिव हेमंत जैन कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अभिमन्यु भावनानी सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे ।

